सीकर. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 201 हो गई है. जिले में शनिवार सुबह 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में 10 लोग प्रवासी नहीं हैं. इससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.
पढ़ें: प्रदेश में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए निगरानी तंत्र को मुस्तैद रखेंः मुख्य सचिव
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जो कोरोना मरीज सामने आए हैं, उनमें से 11 लक्ष्मणगढ़ शहर के रहने वाले हैं. इसके अलावा 3 मरीज खंडेला ब्लॉक के हैं. लक्ष्मणगढ़ शहर के जो 11 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उनमें से 9 लोग पहले मिले कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हैं. इनमें सभी लोग प्रवासी नहीं है. इनमें केवल 2 लोग प्रवासी हैं.
पढ़ें: कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्च
इसके साथ ही खंडेला में भी 2 प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और एक स्थानीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब प्रवासियों के अलावा अन्य लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमण बढ़ने की आशंका है.
हॉटस्पॉट बन गया लक्ष्मणगढ़
जिले का लक्ष्मणगढ़ कस्बा कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज यहीं पर सामने आए हैं. इससे पहले भी यहां पर एक ही दिन में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और अब 11 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से खतरा और बढ़ गया है.