नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार की ओर से पेश की गई नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है. इस संबंध में उनके बुधवार को किए गए ट्वीट का गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब दिया और आभार जताया है.
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में स्वीकृत नई शिक्षा नीति 2020 निसंदेह भारतीय शिक्षा व्यवस्था के परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलावों एवं गुणवत्तापूर्ण सुधारों का वाहक बनेगी। आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें और ऊर्जावान बनाएगी। आभार। https://t.co/Sw7VFaYQtF
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में स्वीकृत नई शिक्षा नीति 2020 निसंदेह भारतीय शिक्षा व्यवस्था के परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलावों एवं गुणवत्तापूर्ण सुधारों का वाहक बनेगी। आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें और ऊर्जावान बनाएगी। आभार। https://t.co/Sw7VFaYQtF
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 30, 2020यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में स्वीकृत नई शिक्षा नीति 2020 निसंदेह भारतीय शिक्षा व्यवस्था के परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलावों एवं गुणवत्तापूर्ण सुधारों का वाहक बनेगी। आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें और ऊर्जावान बनाएगी। आभार। https://t.co/Sw7VFaYQtF
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 30, 2020
देश में करीब 34 साल बाद लाई गई नई शिक्षा नीति को लेकर हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई. इस नई नीति से शिक्षा जगत में कई सुधार करने के लक्ष्य तय किए गए हैं. इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई.
पढ़ें- CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत
बेनीवाल ने आगे लिखा कि इस शिक्षा नीति से देश की शिक्षा पद्धति में व्यापक बदलाव होगा, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस नीति में देश की जीडीपी का कुल 6 शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, जो स्वागतयोग्य कदम है.
-
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंज़ूरी दी गई। इस नई नीति से शिक्षा जगत में कई सुधार करने के लक्ष्य तय किये गए ! इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री जी एवं शिक्षा मंत्री श्री @DrRPNishank जी को बधाई देता हूँ।
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंज़ूरी दी गई। इस नई नीति से शिक्षा जगत में कई सुधार करने के लक्ष्य तय किये गए ! इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री जी एवं शिक्षा मंत्री श्री @DrRPNishank जी को बधाई देता हूँ।
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 29, 2020आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंज़ूरी दी गई। इस नई नीति से शिक्षा जगत में कई सुधार करने के लक्ष्य तय किये गए ! इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री जी एवं शिक्षा मंत्री श्री @DrRPNishank जी को बधाई देता हूँ।
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 29, 2020
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वीकृत नई शिक्षा नीति 2020 निसंदेह भारतीय शिक्षा व्यवस्था के परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलावों एवं गुणवत्तापूर्ण सुधारों के वाहक बनेगी. आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें और ऊर्जावान बनाएगी.