नागौर. जिले के डेगाना-थाना इलाके के लंगौड़ नेशनल हाईवे 458 पर लंगौड़ मोड पर बुधवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस दौरान उधर से गुजर रहे डेगाना क्रय-विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन लक्ष्मणसिंह मुवाल सहित लोगों ने डेगाना पुलिस थाने में हादसे की सूचना दी. इसके बाद मौके पर डेगाना पुलिस सीआई सुभाष पूनिया मय जाप्ता पहुंचे. सूचना पर एसडीएम मुकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शव ट्रेलर के नीचे दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
पढ़ें: हादसा: जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस पलटी, सो रहे यात्रियों में मचा कोहराम
हादसे में के बाद मृतकों के शव क्षत-विक्षत हो गए. मृतकों की देर रात को शिनाख्त हुई, जिनमें रावलियावास (बिजारणिया की ढाणी) के राहुल बिजारणिया पुत्र कालूराम बिजारणिया, सांवराराम बिजारणिया पुत्र बंसीराम बिजारणिया, सोनू बिजारणिया पुत्र रामनिवास बिजारणिया और अरविंद विश्नोई निवासी ग्राम भेड़, खींवसर शामिल है. मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है. परिजनों को सूचित कर दिया है. चारों युवक लंगौड़ से डेगाना की तरफ आ रहे थे और ट्रक डेगाना से लंगौड़ की तरफ जा रहा था. शवों को डेगाना में राजकीय चिकित्सालय में रखवाया है. ट्रेलर नेशनल हाईवे मुख्य सड़क मोड से नीचे की ओर धंस गया. मौके पर दो बड़ी क्रेन और जेसीबी मशीनें मंगवा कर ट्रेलर को बहुत ही मुश्किल से मौके से हटाया गया है.