ETV Bharat / city

राजस्थान के सबसे युवा सरपंच ने वैक्सीनेशन में मुख्यमंत्री वैक्सीन फंड सहायता कोष में दी 1 लाख रुपए की सहयोग राशि - कोरोना वैक्सीनेशन

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, नागौर में रविवार को रोहिणी ग्राम पंचायत के सरपंच महेश शर्मा की ओर से वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री वैक्सीन फंड सहायता कोष में 1 लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा गया.

नागौर हिंदी न्यूज,Corona vaccination
रोहिणी ग्राम पंचायत के सरपंच ने वैक्सीनेशन के लिए दिए 1 लाख रुपए
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:32 PM IST

नागौर. जिले में रविवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ऑक्सीजन व्यवस्था बेहतर करने और ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाने के लिए जिला ऑक्सीजन कमेटी और बेड की व्यवस्था के लिए उत्तरदायी कमेटी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ.

बैठक के दौरान जिले के रोहिणी ग्राम पंचायत के सरपंच महेश शर्मा की ओर से वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री वैक्सीन फंड सहायता कोष में 1 लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा गया.

युवा सरपंच महेश शर्मा ने हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर भारी संख्या में लोगों को संक्रमित कर रही है, इस स्थिति में वैक्सीनेशन लोगों के लिए रामबाण दवा का काम कर रही है. जिले में कोई भी वैक्सीनेशन से वंचित न रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जिले के सरपंच और लोग आगे आकर इस महामारी के संकट में सहयोग करें.

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को ऑक्सीजनयुक्त बेड् उपलब्ध कराने के लिए और प्रारंभिक स्तर पर ही कोरोना मरीजों का सही उपचार शुरू करने के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की संख्या 75 से बढ़ाकर 145 करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

डॉ. महिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की संख्या में विस्तार करते हुए मौलासर में 10, नावां में 10, डेगाना में 15, मकराना में 15 मूण्डवा में 10, खींवसर में 15, परबतसर में 15, कुचेरा में 7, जायल में 10, छोटी खाटू 7, रिंयाबड़ी में 10 और निम्बीजोधा में 6 ऑक्सीजनयुक्त बेड बढ़ाये जा रहे है.

डॉ. महिया ने बताया कि जिले को आगामी दिनों में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त होने जा रहे है, जिनका उपयोग करके ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अतिरिक्त वर्तमान में जेएलएन अस्पताल में 170 ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध है जिनकी संख्या को बढ़ाकर 190 किया जा रहा है.

नागौर. जिले में रविवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ऑक्सीजन व्यवस्था बेहतर करने और ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाने के लिए जिला ऑक्सीजन कमेटी और बेड की व्यवस्था के लिए उत्तरदायी कमेटी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ.

बैठक के दौरान जिले के रोहिणी ग्राम पंचायत के सरपंच महेश शर्मा की ओर से वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री वैक्सीन फंड सहायता कोष में 1 लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा गया.

युवा सरपंच महेश शर्मा ने हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर भारी संख्या में लोगों को संक्रमित कर रही है, इस स्थिति में वैक्सीनेशन लोगों के लिए रामबाण दवा का काम कर रही है. जिले में कोई भी वैक्सीनेशन से वंचित न रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जिले के सरपंच और लोग आगे आकर इस महामारी के संकट में सहयोग करें.

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को ऑक्सीजनयुक्त बेड् उपलब्ध कराने के लिए और प्रारंभिक स्तर पर ही कोरोना मरीजों का सही उपचार शुरू करने के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की संख्या 75 से बढ़ाकर 145 करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

डॉ. महिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की संख्या में विस्तार करते हुए मौलासर में 10, नावां में 10, डेगाना में 15, मकराना में 15 मूण्डवा में 10, खींवसर में 15, परबतसर में 15, कुचेरा में 7, जायल में 10, छोटी खाटू 7, रिंयाबड़ी में 10 और निम्बीजोधा में 6 ऑक्सीजनयुक्त बेड बढ़ाये जा रहे है.

डॉ. महिया ने बताया कि जिले को आगामी दिनों में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त होने जा रहे है, जिनका उपयोग करके ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अतिरिक्त वर्तमान में जेएलएन अस्पताल में 170 ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध है जिनकी संख्या को बढ़ाकर 190 किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.