नागौर. जिला मुख्यालय पर बालवा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में बुधवार को राज्य स्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेशभर की स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की जिला और क्लस्टर स्तर पर विजेता रही 13 टीमों ने अंग्रेजी में ड्रामा की प्रस्तुति दी.
विभिन्न टीमों के प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी. इस प्रतियोगिता में आमेट (राजसमंद) की स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की टीम ने जीत हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पक्का किया. इस स्कूल की टीम ने पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था.
तिजारा (अलवर) की स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की टीम ने दूसरा और लाखेरी (बूंदी) की स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की टीम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीम के प्रतिभागियों और अध्यापकों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्कूल प्रशासन की ओर से अतिथियों और भामाशाहों को भी स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया गया.
पढ़ेंः विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नागौर के प्रधानाचार्य मनीष पारीक ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री और नागौर के पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा, नागौर प्रधान ओमप्रकाश सैन, डॉ. हापूराम चौधरी सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बतौर अतिथि मौजूद रहे. राजकीय मिर्धा कॉलेज के प्रो. सुरेंद्र कागट, प्रो. पूर्णिमा कात्याल और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पुष्पलता व्यास ने निर्णायक की भूमिका निभाई.