नागौर. जिले में पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है. परबतसर और डेगाना पंचायत समिति क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में चुनाव के बाद परिणाम जारी किया जा चुका है. अब जिला निर्वाचन विभाग ने 3 अक्टूबर को डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र की 76 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान की प्रक्रिया पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है.
इसके तहत 11 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 25 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की है.
![पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/nagaur-panchayat-chunav_29092020103640_2909f_1601356000_915.jpg)
इसके अनुसार, मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र के डांगावास, गगराना, हरसोलाव, ढावा, कुरड़ाया और लिलिया गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में बने मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. इसके अलावा 20 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र माना गया है.
![पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/nagaur-panchayat-chunav_29092020103640_2909f_1601356000_600.jpg)
इसी तरह डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र के कोलिया, दुदोली, गोदरास, निम्बी कलां की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, खाटू खुर्द की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में बने मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. जबकि पांच अन्य मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र माना गया है.
![पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/nagaur-panchayat-chunav_29092020103640_2909f_1601356000_815.jpg)
पढ़ेंः महिला ने दबंगों के खिलाफ एसपी से की मारपीट की शिकायत
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही वहां पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी.