नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा है. लेकिन स्वच्छता सेनानी अपनी जान की परवाह किए बिना हर गली-मोहल्ले में जाकर नागौर को साफ-सुथरा रखने में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे ही स्वच्छता सेनानियों का गुरुवार को नागौर के काली पोल मोहल्ले में सम्मान किया गया.
मोहल्लेवासियों ने महिला और पुरुष स्वच्छता सेनानियों को माला, चुनरी और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया और आभार भी जताया. खास बात यह रही कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया और सभी स्वच्छता सेनानियों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाएं गए. इसके बाद महिला स्वच्छता सेनानियों को माला और चुनरी पहनाकर उनका आभार जताया गया. जबकि पुरुष स्वच्छता सेनानियों को माला और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया गया और आभार जताया गया.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
इस दौरान गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया. मोहल्लेवासियों का कहना है कि लॉकडाउन में जहां सब लोग घरों में हैं. वहीं, स्वच्छता सेनानी अपनी और परिजनों की तमाम मुश्किलों को किनारे रखकर शहर को साफ-सुथरा रखने और शहरवासियों को बीमारियों से दूर रखने में जुटे हैं, इसलिए उनका आभार प्रकट किया गया.