नागौर. अपनी खास अंदाज की मूंछों के लिए अलग पहचान रखने वाले मूलचंद शर्मा का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. जिले में कुचामन सिटी के पास छोटे से गांव आनंदपुरा के रहने वाले मूलचंद शर्मा 48 साल के थे. उनकी 12 फीट लंबी मूंछों के कारण प्रदेशभर में उनकी अलग पहचान थी. उन्होंने कई राजस्थानी फिल्मों में भी काम किया था. इसके अलावा वे राजस्थान में आयोजित होने वाले पशु मेलों में भी खास तौर पर शिरकत करते थे. जहां विदेशी सैलानियों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ रहती थी. मूलचंद का सपना प्रदेश में सबसे बड़ी मूंछों वाले व्यक्ति के रूप में पहचान बनाना था. हालांकि, लंबी मूंछों लिहाज से राजस्थान में उनका दूसरा नंबर था.
जानकारी के अनुसार आनंदपुरा के मूलचंद शर्मा करीब 12 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में उपचार चल रहा था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन का समाचार मिलने के बाद आनंदपुरा गांव में शोक पसर गया. जिलेभर के राजस्थानी फिल्मों के शौकीन लोगों ने भी मूलचंद शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है.
पढ़ेंः जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार के पिता राम सिंह आर्य का निधन, CM ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदनाएं
आनंदपुरा गांव में ऐतिहासिक पशु मेला भरता है. मूलचंद महज 19 साल की उम्र से ही पशु मेले में जाने लगे थे. इस दौरान वहां आने वाले लंबी मूंछों वाले लोगों को देखकर उन्हें भी मूंछ बढ़ाने का शौक चढ़ा. उनका सपना विश्व में सबसे लंबी मूंछों वाले शख्स के रूप में पहचान बनाने का था. हालांकि, राजस्थान में दूसरी सबसे लंबी मूंछों का रिकॉर्ड मूलचंद शर्मा के नाम है. वह अपनी मूंछों को लंबी, काली और घनी बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और सरसों का तेल लगाते थे.
अपनी लंबी मूंछों के कारण मूलचंद की अलग पहचान थी. उन्होंने 20 से ज्यादा राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया है. इनमें से ज्यादातर किरदार खलनायक के थे. 2 बार उन्हें मुख्यमंत्री से सम्मानित होने का मौका भी मिला. इसके साथ ही राजस्थान के ऐतिहासिक मेलों में आने वाले विदेशी सैलानियों में भी मूलचंद शर्मा अपनी मूंछों के कारण काफी लोकप्रिय थे.