नागौर. नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत मिली है. वहीं भाजपा के रणनीतिकारों को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस उपचुनाव में पार्षद पद पर पूर्व सभापति के पुत्र प्रवीण सोलंकी ने जीत हासिल की है.
नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के उपचुनाव में उपखंड कार्यालय में हुई मतगणना संपन्न हो गई. इस चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार प्रवीण सोलंकी को जीत मिली है. यहां करीब 82 प्रतिशत कुल मतदान हुआ. जिसमें प्रवीण सोलंकी को कुल 910 वोट मिले. वहीं, भाजपा के गुलाम हुसैन को 370 और स्वतंत्र उम्मीदवार डिंपल सांखला को 152 और नोटा को कुल 4 वोट मिले.
यह भी पढ़ें. नागौर: रेलवे ट्रैक के पास 4 भ्रूण मिलने की सूचना से फैली सनसनी, मौके पर मिले 2 भ्रूण
नागौर सहायक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार सुभाष चंद्र बताया कि 1 हजार 447 मतों की मतगणना में प्रवीण सोलंकी ने जीत दर्ज की. जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी दीपांशु सांगवान ने कांग्रेस के विजेता प्रत्याशी प्रवीण सोलंकी को पार्षद पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रवीण सोलंकी ने कहा कि यह जीत वार्ड नंबर 13 के समर्थक और शहरवासियों की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास की नीतियों पर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें. नागौरः अंशदान जमा करवाने के बाद भी 103 घरों में नहीं बने जलग्रहण योजना के टांके, अब बजट लेप्स होने का खतरा
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 13 के पार्षद और नागौर नगर परिषद के सभापति कृपाराम सोलंकी का देहांत होने के चलते उपचुनाव कराया गया था. इस उपचुनाव में दिवंगत कृपाराम सोलंकी के पुत्र प्रवीण सोलंकी ने चुनाव मैदान में जीत दर्ज की है. नागौर नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 में 16 फरवरी को मतदान हुआ था. इस चुनाव में कृपाराम सोलंकी के पुत्र प्रवीण सोलंकी चुनाव मैदान में और कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ चुनावी रण में उतरी थी. वहीं, भाजपा अब अपनी हार पर मंथन में जुटी है.