नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हाल ही में प्रदेश में हुई राजनीतिक उठापटक के बीच विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों के फोन टैप करवाने का आरोप दोहराते हुए एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस संबंध में सीबीआई जांच करवाने की भी मांग रखी है.
-
राजस्थान में हुए राजनैतिक घटनाक्रम के दौरान निज स्वार्थ के लिए @RajGovOfficial द्वारा करवाये गए फोन टैपिंग के प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए ! @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में हुए राजनैतिक घटनाक्रम के दौरान निज स्वार्थ के लिए @RajGovOfficial द्वारा करवाये गए फोन टैपिंग के प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए ! @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 11, 2020राजस्थान में हुए राजनैतिक घटनाक्रम के दौरान निज स्वार्थ के लिए @RajGovOfficial द्वारा करवाये गए फोन टैपिंग के प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए ! @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 11, 2020
प्रदेश में हुई राजनीतिक उठापटक पर उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए विधायकों की जबरन बाड़ेबंदी की गई और संविधान प्रदत्त निजता के अधिकार का खुलेआम हनन हुआ. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम आवास से टैप किए गए टेलीफोन की बातचीत वायरल होना बताया गया. ऐसे में राजनीतिक हालातों ने जैसे भी करवट ली हो, लेकिन टेलीफोन टैपिंग की जांच सीबीआई से करवाना अत्यंत जरूरी है.
पढ़ें- कांग्रेस में बेटों को बापूजी से पहले नेता बनने की जल्दी हैः सतीश पूनिया
बुधवार को रालोपा विधायक दल की बैठक
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक दल की बैठक बुधवार शाम 5 बजे जयपुर में होगी. यह बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन अब बुधवार को होगी. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने मंगलवार को बताया कि टिड्डी हमला, बेरोजगारी, कोरोना के बढ़ते मामले सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा सत्र के लिए इस बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी विधायक नारायण बेनीवाल और इंदिरा देवी बावरी ने कहा कि विधानसभा के आगामी सत्र में जनता के मुद्दों को प्रमुखता से सदन में उठाया जाएगा.