नागौर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नागौर जिला मुख्यालय के साथ ही हर उपखंड मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा और अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक सेवा समिति, जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
पढ़ेंः नागौरः विवेकानंद मॉडल स्कूल की छात्राओं का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन, परिजनों ने जताई खुशी
राजकीय रतन बहन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं ने रंगोली सजाई, पोस्टर बनाकर कन्या भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा पर रोक लगाने की पुरजोर वकालत की. इसके साथ ही निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से इन सामाजिक कुरीतियों के दुष्प्रभाव बताए. इससे पहले न्यायालय परिसर के सामने से जागरूकता रैली भी निकाली गई.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, एडीजे प्रशांत शर्मा, सोनाली शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र प्रताप बेनीवाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश सिंह मीना, सिविल न्यायाधीश नेहा गोयल ने पोस्टर, रंगोली, निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता में अव्वल रही, बालिकाओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया.
पढ़ेंः नागौर: योग प्रतियोगिता में पहुंचे जिले भर से प्रतिभागी, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
इस मौके पर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ सालों में बेटा-बेटी के बीच भेद को लेकर आमजन की सोच में बदलाव आया है. इसका ही परिणाम है कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं-पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. फिर भी अभी तक यह सोच पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. इसलिए हम सब को साथ मिलकर प्रयास करने होंगे. जिससे समाज में बालिकाओं और महिलाओं के लिए श्रेष्ठ भाव का निर्माण किया जा सके.