ETV Bharat / city

चर्चा में रही 'देव की बेटी'...नागौर पशु मेले में लगी 1.30 करोड़ की कीमत - पशु मेला

नागौर का रामदेव पशु मेला विश्वप्रसिध्द है. इस मेले में दूर-दूर से अलग-अलग जानवर आ रहे हैं. शनिवार को इस मेले में आकर्षण का केंद्र रही यह सुंदर घोड़ी, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस घोड़ी को देखने के लिए मेले में खासी भीड़ जुटी रही. ऊंची कद-काठी वाली इस घोड़ी के पूरे खानदान की कीमत करोड़ों बताई जा रही है.

cattle fair, cattle fair nagaur, nagaur latest news, नागौर लेटेस्ट खबर
नागौर का रामदेव पशु मेला
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:24 PM IST

नागौर. जिले का विश्वविख्यात श्री रामदेव पशु मेला इन दिनों पूरे परवान पर मेला है. मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक व्यापारी शामिल हो रहे हैं. साथ ही इन दिनों मेले में मारवाड़ी नस्ल से आई घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख बताई जा रही है. इस घोड़ी की सुंदरता देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

नागौर का रामदेव पशु मेला

जब हमने घोड़ी के मालिक से बात की तो उन्होंने बताया कि इस घोड़ी के परिवार के सभी सदस्यों की कीमत करोड़ों में है. इस घोड़ी के पिता देव घोड़ा, जो कि अभी अहमदाबाद में हैं. उसकी कीमत ढ़ाई करोड़ है. साथ ही इसके नाना प्रभात की कीमत 1करोड़ 30 लाख थी.

यह भी पढ़ें- अनोखी पहल : ससुर ने अपनी बहू को बेटी मानकर 'दहेज' में दी कार, समाज ने कहा- ये अच्छे संस्कार

एक दिन में पीती है 20 लीटर दूध...

भीया राम ने बताया कि इस घोड़ी की उम्र 36 माह की है. इस घोड़ी के पालन-पोषण में बड़ा खर्च करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि घोड़ी के रखवाले की मौजूदगी में पालन पोषण के लिए व्यक्तियों को विशेष तौर पर रखा हुआ है. इसके साथ ही इस घोड़ी को दिन में करीब 20 लीटर दूध पिलाया जाता है. इस घोड़ी को अन्य खाद्य पदार्थों की विशेषताओं को बड़ी संख्या में पशुपालकों को देखने के लिए पशु मेले में आ रहे हैं.

ऊंची कद-काठी, कीमत 1 करोड़ 30 लाख...

इसके साथ ही घोड़ी की कीमत 1 करोड़ 30 लाख आंकी जा रही है. इसकी कद काठी और स्टैमिना दूसरी घोड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा है. यह दिखने में भी काफी आकर्षक लगती है

शनिवार नागौर के रामदेव पशु मेले में 2 दांत वाले 3 साल की कम उम्र के घोड़ा-घोड़ी की प्रतियोगिता आयोजित हुई. घोड़ी की कद काठी और नस्ल के हिसाब से पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बेस्ट हॉर्स का निर्णय किया और घोड़ी के मालिक भीया राम पुरस्कृत भी किया गया.

यह भी पढे़ं- केंद्रीय बजट पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, भाजपा नेता ने कहा- कांग्रेस नेताओं को बजट समझ में ही नहीं आता

धीरे-धीरे खत्म हो रही नस्ल...

दुख की बात तो यह है कि राजस्थान में मारवाड़ी नस्ल के घोड़ा घोड़ी इन दिनों राज्य में बहुत कम होते जा रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में इसकी जबरदस्त डिमांड है. मुंह मांगे दाम भी इन्हें मिल रहे हैं, लेकिन कम संख्या होने की वजह से इसे मालिक बेचना नहीं चाहते हैं.

नागौर. जिले का विश्वविख्यात श्री रामदेव पशु मेला इन दिनों पूरे परवान पर मेला है. मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक व्यापारी शामिल हो रहे हैं. साथ ही इन दिनों मेले में मारवाड़ी नस्ल से आई घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख बताई जा रही है. इस घोड़ी की सुंदरता देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

नागौर का रामदेव पशु मेला

जब हमने घोड़ी के मालिक से बात की तो उन्होंने बताया कि इस घोड़ी के परिवार के सभी सदस्यों की कीमत करोड़ों में है. इस घोड़ी के पिता देव घोड़ा, जो कि अभी अहमदाबाद में हैं. उसकी कीमत ढ़ाई करोड़ है. साथ ही इसके नाना प्रभात की कीमत 1करोड़ 30 लाख थी.

यह भी पढ़ें- अनोखी पहल : ससुर ने अपनी बहू को बेटी मानकर 'दहेज' में दी कार, समाज ने कहा- ये अच्छे संस्कार

एक दिन में पीती है 20 लीटर दूध...

भीया राम ने बताया कि इस घोड़ी की उम्र 36 माह की है. इस घोड़ी के पालन-पोषण में बड़ा खर्च करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि घोड़ी के रखवाले की मौजूदगी में पालन पोषण के लिए व्यक्तियों को विशेष तौर पर रखा हुआ है. इसके साथ ही इस घोड़ी को दिन में करीब 20 लीटर दूध पिलाया जाता है. इस घोड़ी को अन्य खाद्य पदार्थों की विशेषताओं को बड़ी संख्या में पशुपालकों को देखने के लिए पशु मेले में आ रहे हैं.

ऊंची कद-काठी, कीमत 1 करोड़ 30 लाख...

इसके साथ ही घोड़ी की कीमत 1 करोड़ 30 लाख आंकी जा रही है. इसकी कद काठी और स्टैमिना दूसरी घोड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा है. यह दिखने में भी काफी आकर्षक लगती है

शनिवार नागौर के रामदेव पशु मेले में 2 दांत वाले 3 साल की कम उम्र के घोड़ा-घोड़ी की प्रतियोगिता आयोजित हुई. घोड़ी की कद काठी और नस्ल के हिसाब से पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बेस्ट हॉर्स का निर्णय किया और घोड़ी के मालिक भीया राम पुरस्कृत भी किया गया.

यह भी पढे़ं- केंद्रीय बजट पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, भाजपा नेता ने कहा- कांग्रेस नेताओं को बजट समझ में ही नहीं आता

धीरे-धीरे खत्म हो रही नस्ल...

दुख की बात तो यह है कि राजस्थान में मारवाड़ी नस्ल के घोड़ा घोड़ी इन दिनों राज्य में बहुत कम होते जा रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में इसकी जबरदस्त डिमांड है. मुंह मांगे दाम भी इन्हें मिल रहे हैं, लेकिन कम संख्या होने की वजह से इसे मालिक बेचना नहीं चाहते हैं.

Intro:पशु मेले में आकर्षण का केंद्र बनी एक करोड़ की घोड़ी
घोड़ी के बाप नाना सहित पूरे खानदान की कीमत करोड़ों में
नाना प्रभात दिखाता 1 करोड 30 लाख में

नागौर के विश्वविख्यात श्री रामदेव पशु मेले में इन दिनों पूरे परवान पर मेला है । मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक व्यापारी शामिल हो रहे हैं । साथ ही इन दिनों मेले में मारवाड़ी नस्ल से आई घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिसकी कीमत 1करोड 30 लाख बताई जा रही है ।


Body:जोधपुर से मालिक भीया राम ने बताया कि इस घोड़ी के परिवार के सभी सदस्यों की कीमत करोड़ों में है इस घोड़ी के पिता देव घोड़ा जो कि अभी अहमदाबाद में इसकी कीमत ढाई करोड है साथ ही इसके नाना प्रभात की कीमत 1करोड 30 लाख थी। भीया राम ने बताया कि इस घोड़ी की उम्र 36 माह की है इस घोड़ी के पालन-पोषण में बड़ा खर्च करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि घोड़ी के रखवाले की मौजूदगी में पालन पोषण के लिए व्यक्तियों को विशेष तौर पर रखा हुआ है । इसके साथ ही को दिन में करीब 20 लीटर दूध पिलाया जाता है । साथ ही इस घोड़ी को अन्य खाद्य पदार्थों की विशेषताओं को बड़ी संख्या में पशुपालकों को देखने के लिए पशु मेले में आ रहे हैं ।

इसके साथ ही घोड़े की कीमत 1 करोड 30 लाख आंकी जा रही है लेकिन घोड़ी के मालिक इसको बेचने को तैयार नहीं है ।

इनकी कद काठी और स्टैमिना घोड़ी कई गुणों से ज्यादा है दिखने में बहुत ही सुंदर मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी के लाखों रुपए कीमत है मारवाड़ी और काठियावाड़ी घोड़े की शुद्ध नस्ल है ।

आज पशु मेले में 2 दांत वाले 3 साल की कम उम्र के घोड़ा घोड़ी की प्रतियोगिता आयोजित हुई । घोड़ी की कद काठी और नस्ल के हिसाब से पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बेस्ट हॉर्स का निर्णय किया और घोड़ी के मालिक भीया राम को विजेताओं को पुरस्कार भी किया


Conclusion:राजस्थान में मारवाड़ी नस्ल के घोड़ा घोड़ी इन दिनों राज्य में बहुत कम होते जा रहे हैं । लेकिन पंजाब और हरियाणा में इसकी जबरदस्त डिमांड है मुंह मांगे दाम भी इन्हें मिल रहे हैं ।

बाइट भीया राम घोड़ी पालक
Last Updated : Feb 2, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.