नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में रक्षा मंत्रालय समिति की बैठक में भाग लिया. बैठक के एजेंडे के साथ ही उन्होंने नागौर सेना भर्ती का मामला भी रखा और मांग उठाई कि नागौर जिले की सेना भर्ती रैली नागौर मुख्यालय पर ही करवाई जाए.
-
आज दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति की बैठक में भाग लिया,बैठक के एजेंडों के साथ संसदीय क्षेत्र नागौर में सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने हेतु कमेटी के अध्यक्ष श्री @jualoram जी को पत्र भी दिया !@DefenceMinIndia @RLPINDIAorg pic.twitter.com/gZnUlUIjIS
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति की बैठक में भाग लिया,बैठक के एजेंडों के साथ संसदीय क्षेत्र नागौर में सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने हेतु कमेटी के अध्यक्ष श्री @jualoram जी को पत्र भी दिया !@DefenceMinIndia @RLPINDIAorg pic.twitter.com/gZnUlUIjIS
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 11, 2020आज दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति की बैठक में भाग लिया,बैठक के एजेंडों के साथ संसदीय क्षेत्र नागौर में सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने हेतु कमेटी के अध्यक्ष श्री @jualoram जी को पत्र भी दिया !@DefenceMinIndia @RLPINDIAorg pic.twitter.com/gZnUlUIjIS
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 11, 2020
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि रक्षा समिति के चैयरमेन जुएल ओराम को पत्र दिया है, जिसमें मांग रखी गई कि नागौर जिले की सेना भर्ती रैली नागौर मुख्यालय पर ही यथावत करवाई जाए. उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष जुएल ओराम ने रक्षा मंत्री और थलसेना अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र भेजा है.
पढ़ें- मदन दिलावर का पशु प्रेम...निःशुल्क टीके लगाने को लेकर सीएम गहलोत को लिखा पत्र
बता दें कि नागौर जिले की सेना भर्ती रैली बीते 4 साल से नागौर के राजकीय स्टेडियम में होती आई है. लेकिन इस बार जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें नागौर जिले की सेना भर्ती रैली नागौर की बजाए जोधपुर में करवाए जाने की बात कही गई थी. इसके बाद से ही सेना भर्ती रैली को नागौर में ही यथावत करवाने की मांग उठ रही है. बीते दिनों इस संबंध में सांसद बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी.
वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि वे सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेंगे और नागौर सहित राजस्थान के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे. साथ ही राजस्थान से सबंधित लंबित परियोजनाओं के मुद्दे भी उठाएंगे.