ETV Bharat / city

अन्नदाताओं के दर्द पर बेनीवाल का मरहम, टिड्डी प्रभावित किसानों को दिए एक करोड़ और एक महीने का वेतन - Nagaur News

नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में किसान टिड्डी के हमले से परेशान हैं. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया है. साथ ही उन्होंने अपना एक महीने का वेतन भी टिड्डी हमले से प्रभावित किसानों के लिए देने की घोषणा की है. ये राशि वे प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे.

हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया टिड्डी का मुद्दा,  Hanuman Beniwal raised grasshopper issue in Lok Sabha
टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए एक महीने का वेतन देंगे सांसद बेनीवाल
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:25 PM IST

नागौर. पश्चिमी राजस्थान में कई जिलों के किसान इन दिनों टिड्डी दल के हमले के कारण परेशानी झेल रहे हैं. इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों टिड्डी दल के हमले से प्रभावित इलाकों का दौरा किय था. अब उन्होंने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया है.

टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए एक महीने का वेतन देंगे सांसद बेनीवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में कहा कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और नागौर सहित कई इलाकों में टिड्डी दल का आतंक फैला हुआ है. इन इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल ने लाखों हेक्टेयर इलाके में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. हनुमान बेनीवाल ने पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार से मांग रखी है कि किसानों को राहत दिलाई जाए.

पढ़ें- टिड्डियों ने बर्बाद कर दी करीब 7 अरब की रबी फसल, अन्नदाता हुए मायूस

बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे इस मामले में दखल देकर पश्चिमी राजस्थान के टिड्डी हमले से प्रभावित किसानों को राहत दिलवाएं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे पर गेंद केंद्र की भाजपा सरकार के पाले में डाल दी है. साथ ही बेनीवाल ने इस गंभीर मुद्दे पर शिथिलता बरतने का आरोप भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगाया है.

पढ़ें- गहलोत सरकार टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद करने में नाकामः वसुंधरा राजे

सांसद बेनीवाल ने यह घोषणा भी की कि वे अपना एक महीने का वेतन और एक करोड़ रुपए टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों के लिए देंगे. उन्होंने कहा कि वे यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाएंगे, मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं. साथ ही उन्होंने प्रदेश के अन्य सांसदों से भी टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों को सहयोग देने की अपील की है. बता दें कि बेनीवाल ने संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था.

नागौर. पश्चिमी राजस्थान में कई जिलों के किसान इन दिनों टिड्डी दल के हमले के कारण परेशानी झेल रहे हैं. इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों टिड्डी दल के हमले से प्रभावित इलाकों का दौरा किय था. अब उन्होंने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया है.

टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए एक महीने का वेतन देंगे सांसद बेनीवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में कहा कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और नागौर सहित कई इलाकों में टिड्डी दल का आतंक फैला हुआ है. इन इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल ने लाखों हेक्टेयर इलाके में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. हनुमान बेनीवाल ने पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार से मांग रखी है कि किसानों को राहत दिलाई जाए.

पढ़ें- टिड्डियों ने बर्बाद कर दी करीब 7 अरब की रबी फसल, अन्नदाता हुए मायूस

बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे इस मामले में दखल देकर पश्चिमी राजस्थान के टिड्डी हमले से प्रभावित किसानों को राहत दिलवाएं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे पर गेंद केंद्र की भाजपा सरकार के पाले में डाल दी है. साथ ही बेनीवाल ने इस गंभीर मुद्दे पर शिथिलता बरतने का आरोप भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगाया है.

पढ़ें- गहलोत सरकार टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद करने में नाकामः वसुंधरा राजे

सांसद बेनीवाल ने यह घोषणा भी की कि वे अपना एक महीने का वेतन और एक करोड़ रुपए टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों के लिए देंगे. उन्होंने कहा कि वे यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाएंगे, मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं. साथ ही उन्होंने प्रदेश के अन्य सांसदों से भी टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों को सहयोग देने की अपील की है. बता दें कि बेनीवाल ने संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था.

Intro:नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में किसान टिड्डी के हमले से परेशान हैं। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में में यह मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया है। उन्होंने अपना एक महीने का वेतन भी टिड्डी हमले से प्रभावित किसानों के लिए देने की घोषणा की है। वे प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि देंगे।Body:नागौर. नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान में कई जिलों के किसान इन दिनों टिड्डी दल के हमले के कारण खासी परेशानी झेल रहे हैं। इस मामले में नागौर सांसद ने पिछले दिनों टिड्डी दल के हमले से प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां हालात का जायजा लिया था। अब उन्होंने लोकसभा में पुरजोर तरीके से यह मुद्दा उठाया है। हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में कहा कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और नागौर सहित कई इलाकों में टिड्डी दल का आतंक फैला हुआ है। इन इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल ने लाखों हैक्टेयर इलाके में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हनुमान बेनीवाल ने अपने अनुभव बताए और इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार से मांग रखी है कि किसानों को राहत दिलाई जाए। हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे इस मामले में दखल देकर पश्चिमी राजस्थान के टिड्डी हमले से प्रभावित किसानों को राहत दिलवाएं। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे पर गेंद केंद्र की भाजपा सरकार के पाले में डाल दी है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर शिथिलता बरतने का आरोप भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा भी की कि वे अपना एक महीने का वेतन टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों के लिए देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाएंगे। मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं। Conclusion:उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश के अन्य सांसदों से भी टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों के सहयोग देने की अपील की है। आपको बता दें कि बेनीवाल ने संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था।
.......
बाईट- हनुमान बेनीवाल, सांसद, नागौर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.