नागौर. करीब एक सप्ताह से मानसून की अच्छी बरसात का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की बूंदें बरसी हैं. पूरे जिले में शुक्रवार को अच्छी बरसात होने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया. हालांकि, तेज बारिश से कई शहरों में पानी निकासी की व्यवस्था की पोल खुल गई और सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया. इससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी हुई. लेकिन किसानों के खेतों में खड़ी फसल के लिए हुई बारिश फायदेमंद साबित होने की उम्मीद है.
सुबह से ही नावां इलाके में बरसात का दौर जारी रहा. साथ ही लाडनूं और डीडवाना में भी जोरदार बारिश हुई. बारिश के चलते डीडवाना के बस रोडवेज स्टैंड सहित अन्य निचले इलाकों में सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया. इससे वाहन चालक और राहगीर परेशान हुए. लाडनूं के निचले इलाकों में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई है. शाम होते-होते जिला मुख्यालय पर भी मूसलाधार बारिश हुई. इसके चलते पीएचईडी चौराहा, मूंडवा तिराहा, गांधी चौक और शिवबाड़ी इलाके में सड़क पर पानी भर गया. पैदल चलने वालों के साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में 'जल प्रहार'...राजधानी के कई इलाकों में तबाही का मंजर
जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बरसात हुई है. इससे खेतों में बोई खरीफ की फसलों को फायदा होने की उम्मीद बंधी है. हालांकि, अब तक नागौर में औसत से कम बारिश होने के कारण बुवाई कम हो पाई है. लेकिन जानकारों का कहना है कि अब नियमित अंतराल पर बारिश होने से खेतों में खड़ी फसल को फायदा होगा और उत्पादन भी अच्छा होने की उम्मीद बंधेगी.