ETV Bharat / city

मेड़ता मंडी के जीरे की चीन, मलेशिया सहित खाड़ी देशों बढ़ी मांग - जीरे की गुणवत्ता

अपनी विशिष्ट गुणवत्ता और सोंधी खुशबू की महक के चलते भारतीय रसोई में घर घर काम आने वाला जीरा मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी की पहचान बन चुका है. भारत ही नहीं बल्कि चीन, खाड़ी देशों, मलेशिया और यूरोपीय देशों में भी यहां के जीरे की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है.

नागौर न्यूज, nagaur latest news, अ श्रेणी की विशिष्ट मेड़ता कृषि मंडी, Merta City cumin demand to abroad, जीरे की गुणवत्ता, Cumin quality,
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 12:26 PM IST

नागौर. जिले के मेड़ता मंडी का जीरा अब ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में भारत के विभिन्न राज्यों ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाता जा रहा है. राजस्थान की अ श्रेणी की विशिष्ट मेड़ता कृषि मंडी इन दिनों जीरे के अलावा विभिन्न कृषि खाद्यान्नों की खरीद फरोख्त के लिए जानी जा रही है.

मेड़ता सिटी के जीरे की मांग विदेशों तक

जिसके चलते नागौर जिले सहित राजस्थान के अन्य जिलों के किसान और व्यापारी अपनी व्यापारिक जरूरत के हिसाब से मूंग, ग्वार, जीरा, सिंधी सुआ, सॉफ, ईसब गोल आदि अनेक जिंसों की खरीद बिक्री में लगे हुए हैं.

सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद के बावजूद किसान मेड़ता कृषि मंडी के व्यापारियों की ईमानदारी और जैसा माल वैसा भाव की सुविधा के कारण इन दिनों मंडी में हर ओर विभिन्न फसलों के ढेर लगे हुए हैं. जिनकी खुली बोली के जरिए रोज बिक्री होने से मेड़ता मंडी आम किसानों की पहली पसंद बनी हुई है.

पढ़ेंः विदेशी सैलानियों की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची महिला पर्यटक

हालिया वर्षों में नागौर जिले में जीरा के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है तो आसपास के पाली, सुमेरपुर, जालोर, बाड़मेर, अजमेर, जोधपुर से भारी तादाद में जीरा बिक्री के लिए मेड़ता खास तौर पर अग्रणी होकर उभरा है. यही नहीं जीरा के प्रोसेसिंग के भी यहां कई प्लांट लगे हुए हैं. जिसमें जीरे को साफ कर पैकिंग की जा रही है. भारत ही नहीं बल्कि चीन, खाड़ी देशों, मलेशिया और यूरोपीय देशों में भी यहां के जीरे की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है.

नागौर. जिले के मेड़ता मंडी का जीरा अब ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में भारत के विभिन्न राज्यों ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाता जा रहा है. राजस्थान की अ श्रेणी की विशिष्ट मेड़ता कृषि मंडी इन दिनों जीरे के अलावा विभिन्न कृषि खाद्यान्नों की खरीद फरोख्त के लिए जानी जा रही है.

मेड़ता सिटी के जीरे की मांग विदेशों तक

जिसके चलते नागौर जिले सहित राजस्थान के अन्य जिलों के किसान और व्यापारी अपनी व्यापारिक जरूरत के हिसाब से मूंग, ग्वार, जीरा, सिंधी सुआ, सॉफ, ईसब गोल आदि अनेक जिंसों की खरीद बिक्री में लगे हुए हैं.

सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद के बावजूद किसान मेड़ता कृषि मंडी के व्यापारियों की ईमानदारी और जैसा माल वैसा भाव की सुविधा के कारण इन दिनों मंडी में हर ओर विभिन्न फसलों के ढेर लगे हुए हैं. जिनकी खुली बोली के जरिए रोज बिक्री होने से मेड़ता मंडी आम किसानों की पहली पसंद बनी हुई है.

पढ़ेंः विदेशी सैलानियों की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची महिला पर्यटक

हालिया वर्षों में नागौर जिले में जीरा के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है तो आसपास के पाली, सुमेरपुर, जालोर, बाड़मेर, अजमेर, जोधपुर से भारी तादाद में जीरा बिक्री के लिए मेड़ता खास तौर पर अग्रणी होकर उभरा है. यही नहीं जीरा के प्रोसेसिंग के भी यहां कई प्लांट लगे हुए हैं. जिसमें जीरे को साफ कर पैकिंग की जा रही है. भारत ही नहीं बल्कि चीन, खाड़ी देशों, मलेशिया और यूरोपीय देशों में भी यहां के जीरे की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है.

Intro:मेड़ता सिटी के जीरे की धमक विदेशो तक

जीरे की गुणवत्ता के चलते चीन ,मलेशिया ,खाड़ी देशों में बढ़ी मेड़ता मड़ी के जीरे की डिमांड

बढ़िया दाम मिलने के चलते जीरे की पैदावार करने वाली किसान की पहली पसंद है मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी



एंकर- अपनी विशिष्ट गुणवत्ता और सोंधी खुशबू की महक के चलते भारतीय रसोई में घर घर काम आने वाला जीरे की पैदावार करने वाली किसान की पहली पसंद है मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी की पहचान बन चुका हैBody:नागौर जिले के मेड़ता मंडी का जीरा अब ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में भारत के विभिन राज्यो ही नही बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाता जा रहा है ।राजस्थान की अ श्रेणी की विशिष्ट मेड़ता कृषि मंडी इन दिनों जीरे के अलावा विभिन्न कृषि खाद्यान्नो की खरीद फरोख्त को लेकर इन दिनों पूरी रोनक पर है जिसके चलते नागोर जिले सहित राजस्थान के अन्य जिलों के किसान और व्यापारी अपनी व्यापारिक जरूरत के हिसाब से मूंग ग्वार, जीरा सिंधी सुआ,सॉफ ईसब गोल आदि अनेको जिंसों की खरीद बिक्री में लगे हुए है सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद के बावजूद किसान मेड़ता कृषि मंडी के व्यापारियों की ईमानदारी और जैसा माल वैसा भाव की सुविधा के कारण इन दिनों मंडी में हर ओर विभिन्न फसलो के ढेर लगे हुए है जिनकी खुली बोली के जरिए रोज बिक्री होने से मेड़ता मंडी आम किसानों की पहली पसंद बनी हुई है , हालिया वर्षो में नागोर जिले में जीरा के प्रति किसानों का रुझान बढा है तो आसपास के पाली सुमेर पुर जालोर बाड़मेर अजमेर जोधपुर से भारी तादाद में जीरा बिक्री के लिए मेड़ता खास तौर पर अग्रणी होकर उभरा है यही नही जीरा के प्रोसेसिंग के भी यहां कई प्लांट लगे हुए है जिसमे जीरे को साफ कर पैकिंग की जा रही हैConclusion:भारत ही नही बल्कि चीन खाड़ी देशों मलेशिया ओर यूरोपीय देशों में भी यहां के जीरे की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ।

बाईट-रामअवतार चितलांगिया
व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.