ETV Bharat / city

कृषि संबंधी विधेयक को कांग्रेस ने बताया काला कानून, विरोध में सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:19 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसानों से संबंधित विधेयक को कांग्रेस ने काला कानून बताया है. बिल का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत और पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान के साथ कई पदाधिकारियों ने कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है.

Memorandum submitted against the agricultural bill
कृषि संबंधी विधेयक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

नागौर. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बनाए गए कृषि संबंधी कानूनों के प्रदेशव्यापी विरोध के तहत सोमवार को नागौर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध दर्ज किया है. हांलाकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर लागू धारा 144 के चलते चुनिंदा पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.

कृषि संबंधी विधेयक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कानून किसानों के लिए काला कानून है. इनके माध्यम से सरकार ने किसानों का हक मारकर बड़े व्यापारियों की जेब भरने का रास्ता तैयार किया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कानूनों को भाजपा और केंद्र सरकार किसान हितैषी बताकर प्रचार कर रही है. जबकि वास्तव में यह कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात है.

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयक के खिलाफ दौसा में कांग्रेस का 'हल्ला बोल', सुनिये क्या कहा...

उन्होंने कहा कि इन कानूनों के लागू होने के बाद किसानों को किसी भी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा नहीं मिल पाएगा. साथ ही सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का भी संकट हो जाएगा. बड़े औद्योगिक घराने मनमर्जी से किसान की फसल का रेट और मापदंड तय करेंगे जो सीधे-सीधे किसानों के हितों को प्रभावित करेगा.

यही कारण है कि देशभर के किसान वर्ग इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा के सहयोगी अकाली दल ने भी विरोध दर्ज किया है और हरसिमरत कौर ने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है. जिलाध्यक्ष गैसावत ने केंद्र सरकार पर निजीकरण को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया और कहा कि देश की जनता की मेहनत की कमाई से खड़े किए रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों का भी मोदी सरकार निजीकरण कर रही है.

नागौर. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बनाए गए कृषि संबंधी कानूनों के प्रदेशव्यापी विरोध के तहत सोमवार को नागौर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध दर्ज किया है. हांलाकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर लागू धारा 144 के चलते चुनिंदा पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.

कृषि संबंधी विधेयक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कानून किसानों के लिए काला कानून है. इनके माध्यम से सरकार ने किसानों का हक मारकर बड़े व्यापारियों की जेब भरने का रास्ता तैयार किया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कानूनों को भाजपा और केंद्र सरकार किसान हितैषी बताकर प्रचार कर रही है. जबकि वास्तव में यह कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात है.

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयक के खिलाफ दौसा में कांग्रेस का 'हल्ला बोल', सुनिये क्या कहा...

उन्होंने कहा कि इन कानूनों के लागू होने के बाद किसानों को किसी भी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा नहीं मिल पाएगा. साथ ही सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का भी संकट हो जाएगा. बड़े औद्योगिक घराने मनमर्जी से किसान की फसल का रेट और मापदंड तय करेंगे जो सीधे-सीधे किसानों के हितों को प्रभावित करेगा.

यही कारण है कि देशभर के किसान वर्ग इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा के सहयोगी अकाली दल ने भी विरोध दर्ज किया है और हरसिमरत कौर ने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है. जिलाध्यक्ष गैसावत ने केंद्र सरकार पर निजीकरण को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया और कहा कि देश की जनता की मेहनत की कमाई से खड़े किए रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों का भी मोदी सरकार निजीकरण कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.