नागौर. जिले के जेएलएन अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड से स्वस्थ होकर घर जाने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल प्रशासन की ओर से मंगलकामना पत्र दिए जा रहे हैं.
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल दायमा ने बताया कि मरीजों को भेंट किए जा रहे इस शुभकामना पत्र में इलाज के दौरान उनके मजबूत आत्मबल की सराहना की जाती है. साथ ही उन्हें स्वस्थ होकर अपने घर-मोहल्ला, समाज तथा प्रियजनों के बीच गाइडलाइन की पालना करते हुए दूसरे लोगों को जागरुक करने को लेकर अपील भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिजली कर्मियों को माना कोरोना वॉरियर्स लेकिन 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों का नहीं किया जा रहा टीकाकरण
उन्होंने बताया कि अब तक 15 मरीज स्वस्थ होकर निरोगता शुभकामना पत्र के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. कालड़ी गांव के जगदीश को शुभकामना पत्र देकर विदा किया गया. पीएमओ ने अस्पताल लाए गए कुछ गंभीर केसों के बारे में बताते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से किए गए बेहतर इलाज और मरीजों के मजबूत आत्मबल के कारण वे जल्द स्वस्थ हो गए.