नागौर. आयकर विभाग में सर्वे के नाम पर रिश्वतखोरी के मामले का आखिरकार करीब 16 घंटे के बाद पटाक्षेप हो गया. इस मामले में जोधपुर से आई सीबीआई की टीम ने आयकर विभाग के दो अधिकारियों और एक सीए को हिरासत में लेकर जोधपुर रवाना हो गई है. हालांकि, इस मामले को लेकर जोधपुर से आई सीबीआई की टीम ने मीडिया से बात नहीं की है.
सीबीआई और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह मामला 5-6 मार्च को नागौर में दो व्यापारी समूहों पर की गई आयकर सर्वे की कार्रवाई से जुड़ा है. जिन दो व्यापारी समूहों पर सर्वे की कार्रवाई की गई थी, उनमें से एक व्यापारी ने सीबीआई को शिकायत की थी. शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि आयकर विभाग के अधिकारी उस पर रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं और इस मामले में एक सीए सुरेश पारीक भी शामिल है. इस पर सीबीआई ने आयकर विभाग के अधिकारियों के फोन सर्विलांस पर रखे और शिकायत का सत्यापन किया.
पढ़ेंः जयपुर : स्लीपर कोच बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत, 6 घायल
सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई की टीम बुधवार रात को नागौर पहुंची थी. सबसे पहले इस टीम ने परिवादी को रुपए देकर सीए सुरेश पारीक के घर भेजा. वहां से सीए पारीक और परिवादी ने कॉल कर आयकर विभाग के अधिकारी लक्ष्मण सिंह और आयकर निरीक्षक प्रेमसुख डिडेल को घर पर बुलाया. जैसे ही दोनों ने सीए के घर पहुंचकर रिश्वत की राशि ली. सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथ धर लिया.
इसके बाद आयकर विभाग की आवासीय कॉलोनी स्थित अधिकारियों के आवास की तलाशी लेने भी सीबीआई की टीम पहुंची. इधर एक टीम रात से सुबह तक सीए सुरेश पारीक के घर पर तलाशी में जुटी रही. वहीं सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यहां से कई दस्तावेज और डाटा मिला है. जिन्हें जब्त किया गया है. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. बाद में चार लाख रुपए देने पर सहमति बनी और यहीं राशि लेते सीए और आयकर विभाग के अधिकारियों को पकड़ा गया है.
पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद
हालांकि, इस पूरे मामले में सीबीआई टीम में शामिल अधिकारियों ने न तो मीडिया से बात की और न ही मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया. फिलहाल बताया जा रहा है कि सीबीआई तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. सीबीआई की टीम तीनों आरोपियों को लेकर गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे नागौर से जोधपुर के लिए रवाना हुई.