नागौर. अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर नागौर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के तरीकों के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही कहा कि वे इलाके जिनमें कोरोना पीड़ित लोगों की तादाद ज्यादा हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित करके आवाजाही पर पाबंदी लगाने पर ही संक्रमण की दर को काबू किया जा सकता है.
रेज आईजी ने पैदल ही शहर भर का भ्रमण किया और पुलिस और प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इससे पहले वे जिले के डीडवाना, लाडनूं, जसवंतगढ़ ,मौलासर व थाना क्षेत्रों में भी दौरे पर रहे और वहां लॉकडाउन के सम्बंध में कई गई व्यवस्थाओं को जाना और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई भी की.
पढ़ें- EC, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में विफल रही : हाईकोर्ट
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एस सेंगथिर ने चिंता जताई कि वर्तमान में संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि सख्त लॉकडाउन का असर आगामी 10 दिनों के बाद नजर आ सकता है. साथ ही संक्रमण के दर में भी कमी आ सकती है. उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए. आईजी ने आमजन से भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.