नागौर. जिले में महिला से छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इन मामलों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना अधिकारियों को पेंडिंग मुकदमों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत आखिरकार एक साल बाद जिले की बालाजी थाना पुलिस ने छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने और छेड़छाड़ के दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जिले के बालाजी थाना इलाके की छात्रा ने अपने दादा के साथ थाने में गणेशाराम सूनार के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक गणेशाराम छात्रा को अश्लील तरीके से फोन करता था, वॉट्सऐप में मैसैज करना और डरा धमकाकर कर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था. जिसके बाद पुलिस द्वारा गणेशाराम के खिलाफ 354 A, 354 B, 354 D, 384, 504 IPC में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई.
बालाजी थानाधिकारी रमेश बिट्टू ने बताया कि गणेशाराम सूनार को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है. वहीं आरोपी के पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है.
पढ़ेंः टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा
छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि लगातार गणेशाराम उसे फोन करके शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करता था और गांव में जाकर छात्रा की सगाई में खलल भी डाला था. जिसके बाद छात्रा ने मानसिक तनाव में आने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था.