ETV Bharat / city

नागौर : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 45+ आयु वर्ग के लोगों की सेशन साइट पर दिखी भारी भीड़ - कोरोना प्रोटोकॉल

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में प्रदेश में 45+ लोगों को भी कोरोना वैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. नागौर में मंगलवार को 45+ आयु वर्ग के लोगों के लिए 148 जगहों पर कोरोना टीके लगाए गए. लेकिन इस बीच सेशन साइट पर लोगों की भयानक भीड़ दिखाई दी. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई.

नागौर हिंदी न्यूज, Corona vaccination in Nagaur
नागौर में टीकाकरण के लिए सत्र स्थल पर 45+ लोगों की भीड़
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:15 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना टीकाकरण अलग-अलग सेशन साइट पर हर रोज आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को भी जिलेभर में 148 जगहों पर कोविड टीके लगाए गए. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद कहीं भी पुलिस और प्रशासन की तरफ से इन सेशन साइट पर मॉनिटरिंग नहीं की गई. इसी के चलते टीका लगाने के लिए 45+ आयु वर्ग के लोगों की भीड़ हर सेशन साइट पर देखने को मिली.

नागौर शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारपुरा में टीका लगाने आए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने वैक्सीन के लिए जमकर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई. सूचना मिलने पर नागौर तहसीलदार सुभाष चंद और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची भीड़ को व्यवस्थित रूप में सामाजिक दूरी की पालना करवाने के निर्देश दिए.

नागौर CMHO मेहराम महिया ने बताया कि मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर निर्धारित गाइडलाइन की पालना में 45+ आयु वर्ग के करीब 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वैक्सीनेशन को लेकर जिला मुख्यालय से कोविड एप के जरिए पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी BCMO को निर्देश दिए गए है कि किसी भी टीकाकरण सत्र पर नियुक्त कार्मिक की ओर से कार्य में लापरवाही न हो.

CMHO मेहराम महिया ने बताया कि आयोजित टीकाकरण क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं होगा. जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है. हर गुजरते दिन के साथ हालात खराब हो रहे हैं. लेकिन राहत की बात है कि जिले में रविवार के बाद आई कोरोना रिपोर्ट में भी रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले पॉजिटिव के आस-पास ही रही.

पढ़ें- वेंटिलेटर निजी अस्पताल को देने का मामला, गहलोत के मंत्री और विधायक हुए आमने-सामने

सोमवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 188 नए मरीज मिले और 181 मरीज ठीक हुए. आज भी संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1535 तक पहुंच गई है. जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 14,958 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना के चलते 141 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 13,282 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

नागौर. जिले में कोरोना टीकाकरण अलग-अलग सेशन साइट पर हर रोज आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को भी जिलेभर में 148 जगहों पर कोविड टीके लगाए गए. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद कहीं भी पुलिस और प्रशासन की तरफ से इन सेशन साइट पर मॉनिटरिंग नहीं की गई. इसी के चलते टीका लगाने के लिए 45+ आयु वर्ग के लोगों की भीड़ हर सेशन साइट पर देखने को मिली.

नागौर शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारपुरा में टीका लगाने आए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने वैक्सीन के लिए जमकर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई. सूचना मिलने पर नागौर तहसीलदार सुभाष चंद और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची भीड़ को व्यवस्थित रूप में सामाजिक दूरी की पालना करवाने के निर्देश दिए.

नागौर CMHO मेहराम महिया ने बताया कि मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर निर्धारित गाइडलाइन की पालना में 45+ आयु वर्ग के करीब 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वैक्सीनेशन को लेकर जिला मुख्यालय से कोविड एप के जरिए पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी BCMO को निर्देश दिए गए है कि किसी भी टीकाकरण सत्र पर नियुक्त कार्मिक की ओर से कार्य में लापरवाही न हो.

CMHO मेहराम महिया ने बताया कि आयोजित टीकाकरण क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं होगा. जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है. हर गुजरते दिन के साथ हालात खराब हो रहे हैं. लेकिन राहत की बात है कि जिले में रविवार के बाद आई कोरोना रिपोर्ट में भी रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले पॉजिटिव के आस-पास ही रही.

पढ़ें- वेंटिलेटर निजी अस्पताल को देने का मामला, गहलोत के मंत्री और विधायक हुए आमने-सामने

सोमवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 188 नए मरीज मिले और 181 मरीज ठीक हुए. आज भी संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1535 तक पहुंच गई है. जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 14,958 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना के चलते 141 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 13,282 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.