नागौर. जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्रगति पर ले जाने के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 140 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य के तहत शनिवार को 140 टीकाकरण सत्र आयोजित करने की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि सभी जगह कोविड वैक्सीनेशन को लेकर निर्धारित गाइडलाइन की पालना की जाएगी. उक्त कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण सत्र को लेकर करीब 17 हजार 600 लोगों को लक्षित रखा गया है. ये सभी लोग 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं, जिन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पहली और दूसरी डोज लगाई जानी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते चिकित्सक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला मुख्यालय से कोविड ऐप के जरिए पूरी माॅनिटरिंग की जाएगी. सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी टीकाकरण सत्र पर नियुक्त कार्मिक द्वारा कार्य में लापरवाही नहीं हो. सभी प्रकार की प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियां रखी जाए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नागौर जिले में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का टीकाकरण अभी नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देशों के बाद ही इस पर काम होगा.