नागौर. जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए हैं. जो अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले सप्ताह में जहां हर दिन 20 से कम नए मरीज मिल रहे थे. वहीं, इस सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अब एक बार फिर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ने लगी है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 132 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 30 मरीज नागौर ब्लॉक के हैं. जबकि लाडनूं में 18, मेड़ता में 15, रियांबड़ी व डेगाना में 14-14 नए मरीज मिले हैं. इसी तरह जायल में 7, परबतसर में 9, डीडवाना में 5, कुचामन में 8 और मूंडवा व मकराना में 6-6 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 2,035 नए मामले आए सामने, 14 मौत...कुल आंकड़ा 1,63,219
जिले में अब तक 5,351 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. इनमें से 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर 734 हो गई है, जबकि आज 105 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
नागौर ब्लॉक में अब 116 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कुचामन में 64, मकराना में 62, मेड़ता में 81, डीडवाना में 107, लाडनूं में 102, डेगाना में 33, जायल में 81, परबरसर में 46, मूंडवा में 30 और रियांबड़ी में 12 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.