ETV Bharat / city

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक के कोसीकलां में यार्ड रि-मॉडलिंग का कार्य, दिसंबर में 5 दिन जनशताब्दी और 9 दिन मेवाड़ एक्सप्रेस रद्द

मथुरा-पलवल रेलखंड के बीच कोसीकलां में यार्ड रि-मॉडलिंग का कार्य नवंबर और दिसंबर महीने में किया जाएगा. इससे दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर यातायात प्रभावित होगा. यहां जानिए कौन सी ट्रेन हुई रद्द और किस ट्रेन का बदला रूट...

Yard re-modeling work in Kosikalan,  Mathura-Palwal Railway Division
कोसीकलां में यार्ड रि-मॉडलिंग का काम
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:36 PM IST

कोटा. आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेलखंड के बीच कोसीकलां में यार्ड रि-मॉडलिंग का कार्य नवंबर और दिसंबर महीने में किया जाएगा. इससे दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर यातायात प्रभावित होगा. ऐसे में कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 5 दिन रद्द रहेगी. वहीं, मेवाड़ एक्सप्रेस को भी 9 दिन नहीं चलाया जाएगा, जिसका अधिकांश असर कोटा से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ेगा. इन दोनों रेलगाड़ियों से ही कोटा के अधिकांश यात्री दिल्ली की तरफ यात्रा करते हैं.

इसके अलावा 9 रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा. इन रेलगाड़ियों में ज्यादातर दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली रेल गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, अमृतसर और मडगांव के मध्य चलने वाली रेलगाड़ियां भी शामिल है.

पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने ली समीक्षा बैठक, सुरक्षित और संरक्षित रेल संचालन पर हुई चर्चा

यह ट्रेनें रहेगी रद्द...

  • 20 से 28 दिसंबर तक 02964 उदयपुर- निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस
  • 21 से 29 दिसंबर तक 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस
  • 25 से 29 दिसंबर तक 02059 कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 25 से 29 दिसंबर तक 02060 निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस

ये ट्रेन चलेगी बदले रूट से...

रेवाड़ी-अलवर-मथुरा रूट से चलेगी...

  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक 02264 निजामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के 9 फेरे

मथुरा-अलवर-रेवाड़ी होकर...

  • 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 02262 पुणे-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की कुल 10 ट्रिप

रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलने वाली ट्रेनें...

  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 02432 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस की 14 ट्रिप
  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 02414 निजामुद्दीन-मडगांव एक्सप्रेस की 9 ट्रिप
  • 29 दिसंबर को चलने वाली 02918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस के 32 फेरे

कोटा-जयपुर-अलवर- रेवाड़ी होकर...

  • 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस की 32 ट्रिप
  • 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक 02431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की 14 ट्रिप
  • 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक 02413 मडगांव-निजामुद्दीन एक्सप्रेस की 10 ट्रिप

कोटा. आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेलखंड के बीच कोसीकलां में यार्ड रि-मॉडलिंग का कार्य नवंबर और दिसंबर महीने में किया जाएगा. इससे दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर यातायात प्रभावित होगा. ऐसे में कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 5 दिन रद्द रहेगी. वहीं, मेवाड़ एक्सप्रेस को भी 9 दिन नहीं चलाया जाएगा, जिसका अधिकांश असर कोटा से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ेगा. इन दोनों रेलगाड़ियों से ही कोटा के अधिकांश यात्री दिल्ली की तरफ यात्रा करते हैं.

इसके अलावा 9 रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा. इन रेलगाड़ियों में ज्यादातर दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली रेल गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, अमृतसर और मडगांव के मध्य चलने वाली रेलगाड़ियां भी शामिल है.

पढ़ें- उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने ली समीक्षा बैठक, सुरक्षित और संरक्षित रेल संचालन पर हुई चर्चा

यह ट्रेनें रहेगी रद्द...

  • 20 से 28 दिसंबर तक 02964 उदयपुर- निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस
  • 21 से 29 दिसंबर तक 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस
  • 25 से 29 दिसंबर तक 02059 कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 25 से 29 दिसंबर तक 02060 निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस

ये ट्रेन चलेगी बदले रूट से...

रेवाड़ी-अलवर-मथुरा रूट से चलेगी...

  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक 02264 निजामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के 9 फेरे

मथुरा-अलवर-रेवाड़ी होकर...

  • 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 02262 पुणे-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की कुल 10 ट्रिप

रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलने वाली ट्रेनें...

  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 02432 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस की 14 ट्रिप
  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 02414 निजामुद्दीन-मडगांव एक्सप्रेस की 9 ट्रिप
  • 29 दिसंबर को चलने वाली 02918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस के 32 फेरे

कोटा-जयपुर-अलवर- रेवाड़ी होकर...

  • 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस की 32 ट्रिप
  • 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक 02431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की 14 ट्रिप
  • 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक 02413 मडगांव-निजामुद्दीन एक्सप्रेस की 10 ट्रिप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.