ETV Bharat / city

कोटा: सुल्तानपुर में दो युवा दोस्तों ने तैयार की सैनिटाइजर मशीन, पुलिस प्रशासन को सौंपी

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:50 PM IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच अपनी जिम्मेदारी निभा रहे पुलिसकर्मियों के लिए दो युवा दोस्तों ने पहल की. दोनों दोस्तों ने कोरोना वारियर्स के लिए सैनिटाइजर मशीन तैयार की. करीब 25हजार की लागत से तैयार मशीन प्रशासन को भेंट की. जिससे ड्यूटी के साथ-साथ पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा भी कर सकेें.

कोटा की खबर, sanitizer machine
सैनिटाइजर मशीन बनाने वाले युवा दोस्त

कोटा. देश-प्रदेश वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी के दौर में पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगो की हिफाजत करने में जुटे हैं. साथ ही आमजन से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

दो युवा दोस्तों ने तैयार की सैनिटाइजर मशीन

ऐसे में आमजन का भी इन कोरोना वॉरियर्स के प्रति कुछ करने की जिम्मेदारी बनती है और इसे नाम मिलता है सामाजिक सरोकार का. कुछ ऐसा ही हुआ है कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में जहां कोमी एकता का संदेश देते हुए कुछ युवाओं ने एक पहल की. जिसमें महामारी के रोकथाम को लेकर ड्यूटी पर लगे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा और हौसला अफजाई के लिए सैनिटाइजर मशीन तैयार की है.

सुल्तानपुर निवासी रवि नागर व वसीम नाम के 2 युवाओं द्वारा पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर व प्रतीक दुबे के सहयोग से एक फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया. मशीन को सुल्तानपुर पुलिस थाने को निःशुल्क सुपुर्द किया. इस मशीन के अंदर प्रवेश करने के बाद व्यक्ति पूरी तरह सैनिटाइजर हो जाता है.

पढ़ें: कोटा: रामगंजमंडी में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं का राशन को लेकर फूटा गुस्सा, ये आरोप भी लगाया

वहीं पुलिस थाने में मशीन सौंपे जाने के बाद दीगोद उपखंड अधिकारी जब्बर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र शर्मा , छुट्टनलाल मीणा, नायब तहसीलदार भरत यादव विधिवत पूजा अर्चना कर इस सेनेटाइजर मशीन का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा युवाओं की पहल की तारीफ करते हुए दोनों युवाओ के कार्य की सराहना की गई.

गौरतलब है कि इस मशीन की लागत करीबन ₹25000 आइ है जो कि युवाओं ने अपने स्तर पर एकत्रित करते हुए मशीन बनाकर पुलिस विभाग को भेंट दी.

युवक रवि नागर ने बताया कि उक्त मशीन की खासियत है कि मात्र 15 सेकेंड में इस मशीन के अंदर जाने पर इंसान पूर्णरूप से सेनेटाइज हो जाता है. शरीर से निकलने वैक्टीरिया को मारने में भी ये मशीन पूर्ण रूप से कारगर है.

कोटा. देश-प्रदेश वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी के दौर में पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगो की हिफाजत करने में जुटे हैं. साथ ही आमजन से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

दो युवा दोस्तों ने तैयार की सैनिटाइजर मशीन

ऐसे में आमजन का भी इन कोरोना वॉरियर्स के प्रति कुछ करने की जिम्मेदारी बनती है और इसे नाम मिलता है सामाजिक सरोकार का. कुछ ऐसा ही हुआ है कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में जहां कोमी एकता का संदेश देते हुए कुछ युवाओं ने एक पहल की. जिसमें महामारी के रोकथाम को लेकर ड्यूटी पर लगे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा और हौसला अफजाई के लिए सैनिटाइजर मशीन तैयार की है.

सुल्तानपुर निवासी रवि नागर व वसीम नाम के 2 युवाओं द्वारा पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर व प्रतीक दुबे के सहयोग से एक फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया. मशीन को सुल्तानपुर पुलिस थाने को निःशुल्क सुपुर्द किया. इस मशीन के अंदर प्रवेश करने के बाद व्यक्ति पूरी तरह सैनिटाइजर हो जाता है.

पढ़ें: कोटा: रामगंजमंडी में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं का राशन को लेकर फूटा गुस्सा, ये आरोप भी लगाया

वहीं पुलिस थाने में मशीन सौंपे जाने के बाद दीगोद उपखंड अधिकारी जब्बर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र शर्मा , छुट्टनलाल मीणा, नायब तहसीलदार भरत यादव विधिवत पूजा अर्चना कर इस सेनेटाइजर मशीन का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा युवाओं की पहल की तारीफ करते हुए दोनों युवाओ के कार्य की सराहना की गई.

गौरतलब है कि इस मशीन की लागत करीबन ₹25000 आइ है जो कि युवाओं ने अपने स्तर पर एकत्रित करते हुए मशीन बनाकर पुलिस विभाग को भेंट दी.

युवक रवि नागर ने बताया कि उक्त मशीन की खासियत है कि मात्र 15 सेकेंड में इस मशीन के अंदर जाने पर इंसान पूर्णरूप से सेनेटाइज हो जाता है. शरीर से निकलने वैक्टीरिया को मारने में भी ये मशीन पूर्ण रूप से कारगर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.