कोटा. शहर में रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कोटा शहर सहित जिले भर में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर बनी हुई है. 50 मीटर के बाद कुछ नजर नहीं आ रहा है. सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को संभलकर हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. जिससे किसी भी दुर्घटना से बच सके.
बीती रात को ही मावठ की बारिश और ओलावृष्टि के बाद से घना कोहरे की आगोश में कोटा शहर गायब नजर आ रहा है. 50 मीटर के बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इधर रात को बारिश होने से इलाके में सर्दी का असर तेज नजर आ रहा है. घने कोहरे के कारण सूरज नजर नहीं आया है. ऐसे में लोग रविवार का दिन होने के कारण घरों में दुबके हुए हैं, जो लोग खुले आसमां के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. उनकी इस मौसम में हालत खराब कर दी है. लोग सर्दी और कोहरे से बचने के लिए आग का सहारा लिए हुए हैं.
यह भी पढ़ें. अजमेर में 9 कौओं की मौत, अब मुर्गियों पर मंडरा रहा खतरा
शनिवार सुबह और देर रात को झमाझम बारिश और उसके साथ चने के बराबर ओले गिरे. जिससे खेत में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बारिश की संभावना बनी हुई है. आगामी तीन दिन तक कोटा संभाग में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.