ETV Bharat / city

कोटा: रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए पुलिस ने दिखाई सख्ती, काटे वाहनों के चालान

कोटा में प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए फ्रंट लाइन में खड़ी पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकल रहे लोगों को गाइडलाइ की पालना कराने को लेकर सख्ती दिखाई. वहीं दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आई. इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाओं में आने जाने वाले लोग ही दिखे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की सख्ती से पालना
author img

By

Published : May 10, 2021, 6:25 PM IST

कोटा. राज्य सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक लगाए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन में सोमवार को कोटा शहर के पुलिस महकमा पूरी तरह से सख्त नजर आया. इस दौरान कोटा शहर में प्रवेश के लिए आठ जगहों पर नाकेबंदी की गई. जहां, पर अन्य जिलों से आने वाले लोगों की पड़ताल कर और उनकी एनटीपीसीआर जांच नेगेटिव देख कर ही प्रवेश दिया जा रहा था, साथ ही शहर में घूम रहे बेवजह लोगों को समझाइश कर घर भेजा गया. वहीं, कई वाहनों के चालान भी बनाए गए.

रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की सख्ती से पालना

बता दें कि, शहर के रावतभाटा रोड स्थित आरके पुरम थाने से गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए नाकेबंदी की गई है, जहां पर थाना अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर लोगों को समझाइश कर रहे हैं. वहीं, मेडिकल अस्पताल और जरूरी कार्य से निकलने वाले लोगों के जांच करने के बाद उनको भेज दिया जा रहा है. साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान बनाए जा रहे है और वाहनों को जप्त भी किया जा रहा है.

पढ़ें: विवाद के बाद याद आए PM केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स, भरतपुर के RBM अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम शुरू

वहीं, केशवपुरा सर्किल पर डीएसपी मुकुल शर्मा ने मोर्चा संभाल रखा था, जंहा प्रत्येक वाहन चालकों से पूछताछ के बाद जाने दिया गया, साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों के वाहनों को जप्त किया गया. डीएसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि, सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा पहले से ही लगा दिया है. वहीं, सोमवार से 15 दिन का सख्त लॉक डाउन लगाया है, जिसमें निजी वाहनों को इमरजेंसी में ही जाने देने की परमिशन दी गई है.

शहर में अन्य जिलों से प्रवेश पर नाकाबंदी कर लगाई रोक

प्रदेश सरकार की ओर से जारी सख्त लॉकडाउन के आदेश की पालना कराने के लिए शहर पुलिस ने शहर में प्रवेश करने वाले 8 इलाकों में नाकेबंदी की, जिसमें मुख्यतः आरके पुरम थाना, कुन्हाड़ी थाना, अनंतपुरा बोरखेड़ा थाना और भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में दूसरे जिलों से आने वाले रास्तों को नाकाबंदी कर रोका जहां, पर अन्य जिलों से आने वाले वाहन चालकों की जांच और एनटीपीसी यार नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : कोरोना महामारी और लॉकडाउन से बिगड़ी लोगों की आर्थिक स्थिति, छोटे व्यापारियों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

ऐसे में पुलिस ने बूंदी की ओर से आने वाले कुन्हाड़ी और नांता में नाकेबंदी की. इसके अलावा बारां की तरफ से आने वाले बोरखेड़ा थाने के यहां नाकेबंदी की गई. इसके साथी ही झालावाड़ की ओर से आने वाले बाईपास पुलिया के नीचे नाकेबंदी कर प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की जा रही है, वहीं, हाईवे के नजदीक रावतभाटा रोड पर हाईवे से उतरने वाले वाहनों और रावतभाटा की ओर से आने वाले वाहनों की संघन चेकिंग की गई.

सुबह 6 से 11 बजे तक खुली किराने की दुकानें

जन अनुशासन पखवाड़े में लगाए गए लॉकडाउन में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जी दुध और किराने की दुकानें खुली. वहीं, शाम पांच बजे तक मेडिकल ई मित्र केंद्र खुले रहे. पखवाड़े के अनुसार दोपहर बारह बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया जाता है. इसके साथ ही शाम पांच बजे से 7 बजे तक दूध और सब्जी की सप्लाई की जा सकती है.

कोटा. राज्य सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक लगाए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन में सोमवार को कोटा शहर के पुलिस महकमा पूरी तरह से सख्त नजर आया. इस दौरान कोटा शहर में प्रवेश के लिए आठ जगहों पर नाकेबंदी की गई. जहां, पर अन्य जिलों से आने वाले लोगों की पड़ताल कर और उनकी एनटीपीसीआर जांच नेगेटिव देख कर ही प्रवेश दिया जा रहा था, साथ ही शहर में घूम रहे बेवजह लोगों को समझाइश कर घर भेजा गया. वहीं, कई वाहनों के चालान भी बनाए गए.

रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की सख्ती से पालना

बता दें कि, शहर के रावतभाटा रोड स्थित आरके पुरम थाने से गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए नाकेबंदी की गई है, जहां पर थाना अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर लोगों को समझाइश कर रहे हैं. वहीं, मेडिकल अस्पताल और जरूरी कार्य से निकलने वाले लोगों के जांच करने के बाद उनको भेज दिया जा रहा है. साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान बनाए जा रहे है और वाहनों को जप्त भी किया जा रहा है.

पढ़ें: विवाद के बाद याद आए PM केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स, भरतपुर के RBM अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम शुरू

वहीं, केशवपुरा सर्किल पर डीएसपी मुकुल शर्मा ने मोर्चा संभाल रखा था, जंहा प्रत्येक वाहन चालकों से पूछताछ के बाद जाने दिया गया, साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों के वाहनों को जप्त किया गया. डीएसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि, सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा पहले से ही लगा दिया है. वहीं, सोमवार से 15 दिन का सख्त लॉक डाउन लगाया है, जिसमें निजी वाहनों को इमरजेंसी में ही जाने देने की परमिशन दी गई है.

शहर में अन्य जिलों से प्रवेश पर नाकाबंदी कर लगाई रोक

प्रदेश सरकार की ओर से जारी सख्त लॉकडाउन के आदेश की पालना कराने के लिए शहर पुलिस ने शहर में प्रवेश करने वाले 8 इलाकों में नाकेबंदी की, जिसमें मुख्यतः आरके पुरम थाना, कुन्हाड़ी थाना, अनंतपुरा बोरखेड़ा थाना और भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में दूसरे जिलों से आने वाले रास्तों को नाकाबंदी कर रोका जहां, पर अन्य जिलों से आने वाले वाहन चालकों की जांच और एनटीपीसी यार नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : कोरोना महामारी और लॉकडाउन से बिगड़ी लोगों की आर्थिक स्थिति, छोटे व्यापारियों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

ऐसे में पुलिस ने बूंदी की ओर से आने वाले कुन्हाड़ी और नांता में नाकेबंदी की. इसके अलावा बारां की तरफ से आने वाले बोरखेड़ा थाने के यहां नाकेबंदी की गई. इसके साथी ही झालावाड़ की ओर से आने वाले बाईपास पुलिया के नीचे नाकेबंदी कर प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की जा रही है, वहीं, हाईवे के नजदीक रावतभाटा रोड पर हाईवे से उतरने वाले वाहनों और रावतभाटा की ओर से आने वाले वाहनों की संघन चेकिंग की गई.

सुबह 6 से 11 बजे तक खुली किराने की दुकानें

जन अनुशासन पखवाड़े में लगाए गए लॉकडाउन में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जी दुध और किराने की दुकानें खुली. वहीं, शाम पांच बजे तक मेडिकल ई मित्र केंद्र खुले रहे. पखवाड़े के अनुसार दोपहर बारह बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया जाता है. इसके साथ ही शाम पांच बजे से 7 बजे तक दूध और सब्जी की सप्लाई की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.