कोटा. अयोध्या में बुधवार को भूमि पूजन कर राम मंदिर की नींव रखी गई. इसको लेकर देश भर में लोगों ने खुशियां मनाई. ऐसे में रामलला की नींव रखे जाने को लेकर कोटावासियों में भी अपार खुशियां देखने को मिली.
कोटा शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद भी प्रसिद्ध गोदावरी धाम मंदिर में भक्त पहुंचे और राम दरबार की महाआरती कर आतिशबाजी की. वहीं शाम को 501 दीपक से मंदिर को सजाया जाएगा, जिसको ऑनलाइन प्रसारण भी करवाने का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ेंः भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव
गोदावरी धाम के वानर सेना अध्यक्ष गजेंद्र भार्गव ने बताया कि राम मंदिर का जो सपना था, वह पूरा होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी. साथ ही कोटा में भी प्रयास जारी किया है कि सभी अपने घरों पर रहकर सुंदरकांड का पाठ करें. वहीं मंदिर में भी सुंदरकांड का पाठकर राम दरबार की आरती के साथ आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई.
इसके अलावा मानव विकास भवन में भी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सुंदरकांड का पाठ किया गया. साथ ही रामधाम आश्रम में भी सुंदरकांड का पाठकर भगवान राम की महाआरती की गई. वहीं भीतरिया कुंड स्थित प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भी अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है.