कोटा. जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट (JEE Advanced Exam Result) जारी होने के साथ ही सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई है. प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग भी शनिवार से शुरू हो गई है. जोसा काउंसलिंग से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई की कुल 52 हजार 453 सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलेगा. जो कि पिछले साल के मुकाबले 2437 अधिक सीटें हैं.
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की काउंसलिंग (Joint seat Allocation Authority) भी शनिवार से शुरू हो गई है. जिनके अनुसार इस बार देशभर के 23 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में 16232 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. जबकि पिछले साल 16004 विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश दिया गया था. अब IIT में 228 सीटें बढ़ा दी गई है. इनमें आईआईटी कानपुर में 22, गुवाहाटी में 20, रुड़की में 3, पटना में 100, रूपड़ में 32, हैदराबाद में 45, जम्मू में 13, धारवाड़ में 15 सीटे बढ़ी हैं. जबकि आईआईटी खड़गपुर में 4, पलक्कड़ में 18 सीटें घटी हैं. आईआईटी की 16232 सीटों में 1534 सीटेंं सुपर न्यूमरेरी कोटे से फीमेल पूल में आवंटित की जाएगी.
यह भी पढ़ें. JEE ADVANCE RESULT ANALYSIS: छात्राओं की ना के बराबर उपस्थिति, चयन भी महज 18 प्रतिशत, कटऑफ भी घटाई
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी इस बार 744 सीटें बढ़ा दी गई है. पिछले साल जहां पर एनआईटी में 21893 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था. इस बार यह सीट 1997 है. इनमें एनआईटी और आईआईईएसटी शिबपुर की 598 फीमेल पूल सुपर न्यूमरेरी सीटें शामिल है.
यह भी पढ़ें. JEE Advanced 2021 का परिणाम जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए AIR-1...सर्वाधिक अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड
इसी प्रकार ट्रिपलआईटी (IIIT) की कुल 6146 और गर्वमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिच्यूट (GFTI) की 6078 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसमें ट्रिपल आईटी में फीमेल पूल सुपर न्यूमरेरी की 305 सीटें शामिल हैं. जबकि बीते साल ट्रिपल आईटी की 5 हजार 643 सीटों पर प्रवेश दिया गया था. ऐसे में इस साल ट्रिपल आईटी की 503 अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा.
जोसा काउंसलिंग से बार आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई की कुल 52 हजार 453 सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलेगा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 2437 अधिक है. जोसा काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. विद्यार्थी 25 अक्टूबर शाम 5 बजे रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैंं. प्रथम राउंड का सीट आवंटन 27 अक्टूबर को जारी होगा.