कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी ही सरकार के मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही हाल ही में एसीबी द्वारा विभिन्न भ्रष्टाचार मामलों में पकड़े गए सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक भरत सिंह ने कहा 9 दिसंबर को "अंतराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस" के रूप में मनाया जाता है. इस एंटी करप्शन डे पर प्रदेश में चार जगह भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई.
पढ़ें: सड़क हादसा: रतलाम से पाली लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कंटेनर में घुसी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल
प्रदेश के एसीबी विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र है. समाज में भष्टाचार की जडे़ बहुत गहरी है. यह वह खरपतवार है, जिसे एसीबी जितना काटे उससे तेज गति से यह फैलती है. जब तक सरकार में भ्रष्ट अधिकारीयों को नौकरी से बर्खास्त नहीं करेंगे, तब तक भ्रष्ट नेताओं के सहारे यह "बैल" शिखर तक पंहुचेगी.
पढ़ें: हृदयविदारक: आग में घिरी बच्ची चीखती-चिल्लाती रही, पुकार सुनने वाले पहुंचे तब तक...
गत 6 माह में बारां जिले में कई भ्रष्ट अधिकारी एसीबी द्वारा पकडे गये है, यह विडम्बना है कि बारां जिले में ईमानदार अधिकारी रह नहीं सकता व भ्रष्ट अधिकारी हट नहीं सकता. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि मंत्रीमण्डल से खरपतवार को हटाया जाये. यह पहला मौका नहीं है, जब विधायक भरत सिंह ने अपनी सरकार के मंत्रिमंडल पर निशाना साधा हो. वे पहले भी अपनी सरकार के मंत्रियों पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं.