कोटा. शहर में पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए दस करोड़ रूपये की चरस बरामद की है. जानकारी के अनुसार यह चरस सलेक्टेड ग्राहको के अलावा कोचिंग छात्रों तक पहुचने की आशंका थी. लेकिन समय रहते पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया.
बता दें कि मकबरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रूपये की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. डॉग स्वाईड की मदद से पुलिस ने घन्टाघर निवासी अखलाक उर्फ बिल्सन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 600 ग्राम चरस को बरामद की थी.
वहीं शनिवार को जांच कैथुनीपोल थाना पुलिस को सौंपी गई और आरोपी के निशानदेही पर शनिवार को छापा मार, पुलिस को 15 किलो चरस बरामद की. जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस करोड़ रूपये आंकी गई है. पुलिस ने गश्त के दौरान मस्जिद के पिछे चबुतरे के पिछे कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा था. आरेापी के खिलाफ पहले से ही कई थानो में पांच मामले दर्ज है. फिलहाल केथुनीपोल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः पाली: राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस 'राजपल्मोकोन 2020' का आगाज, 400 से ज्यादा डॉक्टर्स जुटे
बता दें कि कोटा पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत इस साल दर्जनो कार्रवाई कर तस्करो और उनसे जुड़े अपराधियों को सलाखे के पिछे भिजवाया था. शहर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पिछले साल 160 कार्रवाई कर करीब 190 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.