कोटा. रोडरेज का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. सोमवार देर रात दो मोटरसाइकिलों आपस में भिड़ गई तो एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला...
कुन्हाड़ी थाना इलाके में सोमवार देर रात बूंदी के कापरेन निवासी अरुण मीणा अपने चचेरे भाई पंकज मीणा के साथ शिवपुरा की तरफ जा रहा था. तभी कुन्हाड़ी थाना इलाके के थर्मल गेट के पास पीछे से एक बाइक आई और इनकी बाइक को हल्की टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और टक्कर मारने वाले युवकों ने चाकू से अरुण और पंकज पर हमला कर दिया. पंकज के पेट में चाकू से वह गंभीर घायल हो गया.
पढ़ें: CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया
जिसके बाद पंकज और अरुण को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां मंगलवार को पंकज का ऑपरेशन करना पड़ा. वहीं अरुण के भी दो-तीन जगह पर चोटें आई हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते सप्ताह इसी तरह रोडरेज के मामले में 21 वर्षीय संस्कार वाल्मीकि की जान चली गई थी.