ETV Bharat / city

कोटा में सड़क हादसा, हाईवे पर कार ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला...मौत - road accident in kota

कोटा से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर सोमवार को एक भीषण दुर्घटना हो गई. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक कार ने लापरवाही बरतते हुए बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया.

Kota car accident, road accident in kota
कोटा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:47 AM IST

कोटा. शहर से ही निकल रहे नेशनल हाईवे 27 के बाईपास पर आज एक भीषण दुर्घटना हो गई. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटना में एक कार ने लापरवाही बरतते हुए बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिसके बाद कार भी पलटी खा गई और हाईवे से नीचे उतर गई.

पढ़ें- जयपुर : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे..घटना सीसीटीवी में कैद

हालांकि इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए. जबकि घायल अवस्था में बाइक सवार मौके पर ही तड़पते रहे. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि फोरलेन हाईवे पर धाकड़खेड़ी के बाद में नया नोहरा की तरफ जाने वाले सड़क पर यह दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई है. प्रारंभिक तौर पर जो सामने आया है उसके मुताबिक दोनों एक ही लेन पर चल रहे थे. ऐसे में संभवत: कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी है.

सिकरवार ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जिनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि महाराष्ट्र नंबर की लाल कार के परखच्चे उड़ गए हैं. साथ ही वह हाईवे से नीचे उतर पलट गई. हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बाइक सवार मृतकों में प्रेम नगर फर्स्ट निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मदन पाल और 30 वर्षीय लोकेश प्रजापति शामिल है. दोनों धाकड़खेड़ी में राजेंद्र प्रसाद के फार्म हाउस पर कार्य करते थे.

कोटा. शहर से ही निकल रहे नेशनल हाईवे 27 के बाईपास पर आज एक भीषण दुर्घटना हो गई. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटना में एक कार ने लापरवाही बरतते हुए बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिसके बाद कार भी पलटी खा गई और हाईवे से नीचे उतर गई.

पढ़ें- जयपुर : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे..घटना सीसीटीवी में कैद

हालांकि इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए. जबकि घायल अवस्था में बाइक सवार मौके पर ही तड़पते रहे. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि फोरलेन हाईवे पर धाकड़खेड़ी के बाद में नया नोहरा की तरफ जाने वाले सड़क पर यह दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई है. प्रारंभिक तौर पर जो सामने आया है उसके मुताबिक दोनों एक ही लेन पर चल रहे थे. ऐसे में संभवत: कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी है.

सिकरवार ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जिनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि महाराष्ट्र नंबर की लाल कार के परखच्चे उड़ गए हैं. साथ ही वह हाईवे से नीचे उतर पलट गई. हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बाइक सवार मृतकों में प्रेम नगर फर्स्ट निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मदन पाल और 30 वर्षीय लोकेश प्रजापति शामिल है. दोनों धाकड़खेड़ी में राजेंद्र प्रसाद के फार्म हाउस पर कार्य करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.