कोटा. नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां पूरी तरह से जुट गई है. नामांकन के बाद तस्वीरें साफ होने लगी है. हालांकि अभी भी असंतुष्ट कार्यकर्ताओं और नेताओं को मनाने का क्रम जारी है. भारतीय जनता पार्टी के कोटा नगर निगम चुनाव में समन्वयक बनाए गए राजेंद्र राठौड़ से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कार्यकर्ता अभी भी असंतुष्ट हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. सभी कार्यकर्ता भारतीय पार्टी का रीति नीति दर्शन में विश्वास रखता है और कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी के साथ रहेंगे. कुछ छोटी मोटी बात हो सकती है, हमने सभी से चर्चा कर ली है, पार्टी एक होकर चुनाव लड़ेगी.
हालांकि करीब 40 पूर्व पार्षदों के टिकट कटने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पूर्व पार्षदों को टिकट मिले, यह कोई जरूरी नहीं था. जो लोग टिकट लेना चाहते थे, उनका वार्ड रिजर्व हो गया, तो टिकट नहीं मिला. पूर्व पार्षदों को जहां उनकी जरूरत थी, कंसीडर भी किया गया है. उनका टिकट कटने का भी कोई कारण होगा. भारतीय जनता पार्टी में टिकट कटना और मिलना कोई बड़ी बात नहीं है.
पिछले बोर्ड का विकास ही हमारे चुनाव का आधार
ईटीवी भारत ने जब राजेंद्र राठौड़ से पूछा कि पूर्व पार्षदों के काम नहीं करने पर क्या उनका टिकट कटा है, तब राठौड़ ने जवाब दिया कि पिछले बोर्ड में शानदार काम रहा है. पिछले 2 साल में कांग्रेस आने के बाद कामकाज ठप हो गया है. पिछले बोर्ड ने एक विकास कीर्तिमान स्थापित किया है. वहीं हमारे चुनाव का आधार है. पिछले बोर्ड में बीजेपी के जहां पर 53 पार्षद थे, उनमें से 9 पार्षदों को ही दोबारा टिकट मिला है. जिनमें दो जगह पर पार्षदों की पत्नी और एक जगह पर पार्षद के पति को टिकट दिया गया है.
पढ़ेंः line Fraud : एयरलाइन टिकट रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स बताना पड़ा भारी, खाते से पार हुए 50 हजार रुपए
मेयर कौन बनेगा यह तय नहीं, लेकिन बीजेपी का होगा
दूसरी तरफ कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रभारी राजसमंद सांसद किरण माहेश्वरी ने कहा कि महापौर के प्रत्याशी कौन-कौन रहेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि एक जगह पर सामान्य और दूसरी जगह रिजर्व सीट है. इसी फार्मूले के आधार पर हमने टिकटों का वितरण किया है, लेकिन महापौर कौन बनेगा ये अभी तय नहीं है. महेश्वरी बोली की माप और बीजेपी का ही बनेगा लेकिन कौन व्यक्ति होगा यह बाद में तय करेंगे.