कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा प्रवास के दौरान अपने आवास पर जनसुनवाई की. जिसमें विज्ञान नगर स्थित इंदिरा कॉलोनी में बने सरकारी स्कूल को यूआईटी द्वारा कब्जे में लेकर दीवार बनाने का मामला सामने आया. शहर के विज्ञान नगर स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी हाथों में तख्तियां लेकर जनसुनवाई में पहुंचे और इसकी जानकारी दी. ओम बिरला ने स्कूल को नहीं तोड़ने का आश्वासन भी दिया.
विज्ञान नगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नगर विकास न्यास द्वारा सरकारी स्कूल की जमीन पर दीवार खींचकर उसे अपने कब्जे में लेना चाहती थी, लेकिन इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से वार्ता की तो उन्होंने उनकी एक न सुनी. लोग लोकसभा अध्यक्ष के घर अपनी मांग को लेकर पहुंचे और ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया.
पढ़ेंः गोल मार्केट को गोल मार्केट क्यों कहते हैं, जानिए बाजार की ऐतिहासिक यात्रा का सफर
लोगों का कहना है, कि नगर विकास न्यास 20 साल पुराने स्कूल की जमीन पर जबरन बाउंड्रीवॉल करा रही है. वो रास्ता रोकने की भी कोशिश कर रही है. उनका कहना है, कि इसमें क्षेत्र की करीब 50 बालिकाएं पढ़ती हैं. अगर यूआईटी इसको हटा देगी तो बेटियां कहां पढ़ने जाएंगी. उन्होंने बताया, कि एक तरफ तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है और एक तरफ यूआईटी स्कूलों को उजाड़ने में लगी हुई है. ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी समस्या से अवगत कराया. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है, कि स्कूल का कोई रास्ता बंद नहीं किया जाएगा. वहीं स्कूल भी यथावत चलता रहेगा.