ETV Bharat / city

बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली किए गए जब्त, 6 लोगों को किया गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू

कोटा में मंगलवार को परवन नदी से किए जा रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ बपावर कलां पुलिस ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

kota latest hindi news, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
अवैध बजरी खनन मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:50 PM IST

कोटा. जिले की परवन नदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को कोटा ग्रामीण की बपावर कलां पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया. पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन करते हुए 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बारां जिले में बिलावन गांव के पास निकल रही परवन नदी में बड़े पैमाने पर काली बजरी का अवैध खनन हो रहा है. क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन कर अवैध तरीके से बजरी लाने की शिकायत लागातर पुलिस को मिल रही थी. जिस पर विशेष टीम का गठन किया गया.

kota latest hindi news, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
अवैध बजरी खनन करते हुए जब्त हुए ट्रैक्टर

पढ़ें- 6 साल पहले किया था गबन, ACB ने तीन आरोपियों को दबोचा...एक अब भी फरार

मंगलवार को टीम ने अवैध बजरी का खनन कर आते ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया तो वाहन चालकों ने वाहन भगाने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और जब्त कर लिया. मौके से पुलिस ने अवैध बजरी खनन ओर परिवहन में शामिल 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.

झालावाड़ में भी अवैध खनन के दो ट्रैक्टर जब्त

झालावाड़ पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. जिले की रायपुर थाना पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करते हुए एक चालक को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, एक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

रायपुर थाने के थाना अधिकारी इस्लाम अली ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू की ओर से जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में और पिड़ावा वृत्ताधिकारी धन्नाराम के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- जेके लोन में बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार की कार्रवाई...डॉ. दुलारा को हटाकर डॉ. मूंदड़ा को बनाया नया अधीक्षक

इस अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माथनिया गांव से रायपुर की तरफ एक दो ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी भरकर लाया जा रहा है, जिस पर रायपुर थाना पुलिस माथनिया गांव में पहुंची. जहां पर दो ट्रैक्टर रेत से भरी हुई ट्रॉलियां ला रहे थे. ऐसे में पुलिस को देखकर एक ट्रैक्टर चालक माथनिया गांव में ट्रैक्टर को खड़ा करके मौके से भाग गया. जिसके बाद उसके ट्रैक्टर ट्रॉली को बजरी समेत जब्त कर लिया. वहीं, दूसरे ट्रैक्टर चालक बकानी निवासी बहादुर गुर्जर को भी बजरी और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा. जिले की परवन नदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को कोटा ग्रामीण की बपावर कलां पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया. पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन करते हुए 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बारां जिले में बिलावन गांव के पास निकल रही परवन नदी में बड़े पैमाने पर काली बजरी का अवैध खनन हो रहा है. क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन कर अवैध तरीके से बजरी लाने की शिकायत लागातर पुलिस को मिल रही थी. जिस पर विशेष टीम का गठन किया गया.

kota latest hindi news, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
अवैध बजरी खनन करते हुए जब्त हुए ट्रैक्टर

पढ़ें- 6 साल पहले किया था गबन, ACB ने तीन आरोपियों को दबोचा...एक अब भी फरार

मंगलवार को टीम ने अवैध बजरी का खनन कर आते ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाया तो वाहन चालकों ने वाहन भगाने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और जब्त कर लिया. मौके से पुलिस ने अवैध बजरी खनन ओर परिवहन में शामिल 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.

झालावाड़ में भी अवैध खनन के दो ट्रैक्टर जब्त

झालावाड़ पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. जिले की रायपुर थाना पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करते हुए एक चालक को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, एक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

रायपुर थाने के थाना अधिकारी इस्लाम अली ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू की ओर से जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में और पिड़ावा वृत्ताधिकारी धन्नाराम के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- जेके लोन में बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार की कार्रवाई...डॉ. दुलारा को हटाकर डॉ. मूंदड़ा को बनाया नया अधीक्षक

इस अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माथनिया गांव से रायपुर की तरफ एक दो ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी भरकर लाया जा रहा है, जिस पर रायपुर थाना पुलिस माथनिया गांव में पहुंची. जहां पर दो ट्रैक्टर रेत से भरी हुई ट्रॉलियां ला रहे थे. ऐसे में पुलिस को देखकर एक ट्रैक्टर चालक माथनिया गांव में ट्रैक्टर को खड़ा करके मौके से भाग गया. जिसके बाद उसके ट्रैक्टर ट्रॉली को बजरी समेत जब्त कर लिया. वहीं, दूसरे ट्रैक्टर चालक बकानी निवासी बहादुर गुर्जर को भी बजरी और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.