ETV Bharat / city

पायलट से मिले विधायक भरत सिंह, बोले- दिल्ली से आदेश है कि बोलो मत ज्यादा, मुस्कुरा रहा हूं यही बोलना है मेरा

सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट कोटा में सांगोद विधायक भरत सिंह के (Pilot meets MLA Bharat Singh in sangod) गुमानपुरा स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने भरत सिंह के साथ अकेले में करीब 35 मिनट तक मंत्रणा की है.

Pilot meets MLA Bharat Singh in sangod
Pilot meets MLA Bharat Singh in sangod
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:24 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 6:47 AM IST

कोटा. झालावाड़ से कोटा होते हुए सचिन पायलट जयपुर (Sachin Pilot left for Jaipur) रवाना हो गए हैं. हालांकि इस दौरान वे कोटा में सांगोद के विधायक भरत सिंह (Pilot meets MLA Bharat Singh in sangod) के गुमानपुरा स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. यहां पर उनके साथ अकेले में करीब 35 मिनट तक उन्होंने मंत्रणा की. इस दौरान भरत सिंह उन्हें पहले रिसीव करने के लिए पहुंचे और बाद में छोड़ने के लिए भी खुद नीचे तक आए और हाथ मिलाने के बाद गाड़ी में बैठा कर विदा किया.

इस दौरान पायलट ने मीडिया से बातचीत नहीं की, लेकिन जब ईटीवी भारत ने भरत सिंह से बातचीत की कोशिश की तब उन्होंने कहा कि दिल्ली से आदेश है कि किसी को कुछ नहीं बोलना है, इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा. मुस्कुरा रहा हूं यही मेरा बोलना है. हालांकि बाद में बातों ही बातों में उन्होंने कह दिया कि सचिन पायलट का उनके पास फोन आया था कि मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन मैंने कहा कि मैं झालावाड़ दौरे पर नहीं जाउंगा, बलकि फसल खराबे का जायजा लेने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र सांगोद जा रहा हूं.

विधायक भरत सिंह ने यह भी कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट के साथ भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं. जब उन्होंने खानपुर से पहला चुनाव 1993 में लड़ा था, तब प्रचार के लिए आए थे. इसी कर्टसी के तहत सचिन पायलट भी उनसे रिश्ते निभाते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि सीएम अशोक गहलोत भी उनके करीबी हैं.

पढ़ें. मैं पीसीसी चीफ था और हमने संघर्ष किया...इसलिए सत्ता में आए: सचिन पायलट

इसपर वापसी में भरत सिंह ने चाय के लिए आमंत्रित किया था जिस पर पायलट उनके घर पहुंचे थे. हालांकि जिस तरह से सचिन पायलट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलने पहुंचे थे उसी तरह से भरत सिंह से भी उन्होंने गुप्त मंत्रणा की है. सचिन पायलट करीब 9:35 पर भरत सिंह के घर पहुंचे थे और 10:11 पर बाहर निकले. इस दौरान भरत सिंह के घर के बाहर भारी मात्रा में लवाजमा खड़ा रहा. यहां तक कि पायलट के साथ झालावाड़ से कोटा के बीच कई नेता मौजूद थे. विधायक भरत सिंह गहलोत गुट के हैं, हालांकि वे लगातार खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस के कई मंत्रियों को निशाने पर लेते रहे हैं.

कोटा. झालावाड़ से कोटा होते हुए सचिन पायलट जयपुर (Sachin Pilot left for Jaipur) रवाना हो गए हैं. हालांकि इस दौरान वे कोटा में सांगोद के विधायक भरत सिंह (Pilot meets MLA Bharat Singh in sangod) के गुमानपुरा स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. यहां पर उनके साथ अकेले में करीब 35 मिनट तक उन्होंने मंत्रणा की. इस दौरान भरत सिंह उन्हें पहले रिसीव करने के लिए पहुंचे और बाद में छोड़ने के लिए भी खुद नीचे तक आए और हाथ मिलाने के बाद गाड़ी में बैठा कर विदा किया.

इस दौरान पायलट ने मीडिया से बातचीत नहीं की, लेकिन जब ईटीवी भारत ने भरत सिंह से बातचीत की कोशिश की तब उन्होंने कहा कि दिल्ली से आदेश है कि किसी को कुछ नहीं बोलना है, इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा. मुस्कुरा रहा हूं यही मेरा बोलना है. हालांकि बाद में बातों ही बातों में उन्होंने कह दिया कि सचिन पायलट का उनके पास फोन आया था कि मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन मैंने कहा कि मैं झालावाड़ दौरे पर नहीं जाउंगा, बलकि फसल खराबे का जायजा लेने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र सांगोद जा रहा हूं.

विधायक भरत सिंह ने यह भी कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट के साथ भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं. जब उन्होंने खानपुर से पहला चुनाव 1993 में लड़ा था, तब प्रचार के लिए आए थे. इसी कर्टसी के तहत सचिन पायलट भी उनसे रिश्ते निभाते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि सीएम अशोक गहलोत भी उनके करीबी हैं.

पढ़ें. मैं पीसीसी चीफ था और हमने संघर्ष किया...इसलिए सत्ता में आए: सचिन पायलट

इसपर वापसी में भरत सिंह ने चाय के लिए आमंत्रित किया था जिस पर पायलट उनके घर पहुंचे थे. हालांकि जिस तरह से सचिन पायलट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलने पहुंचे थे उसी तरह से भरत सिंह से भी उन्होंने गुप्त मंत्रणा की है. सचिन पायलट करीब 9:35 पर भरत सिंह के घर पहुंचे थे और 10:11 पर बाहर निकले. इस दौरान भरत सिंह के घर के बाहर भारी मात्रा में लवाजमा खड़ा रहा. यहां तक कि पायलट के साथ झालावाड़ से कोटा के बीच कई नेता मौजूद थे. विधायक भरत सिंह गहलोत गुट के हैं, हालांकि वे लगातार खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस के कई मंत्रियों को निशाने पर लेते रहे हैं.

Last Updated : Oct 11, 2022, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.