कोटा. शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके के कोटा बैराज के नजदीक एक मनचले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मनचले युवक की पिटाई दो युवतियां कर रही हैं, यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. इस मामले में कैथूनीपोल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं: जयपुर: वायरल 'सतीश पूनिया समर्थक मंच' पोस्ट पर प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
सोशल मीडिया पर कोटा बैराज के पास एक मनचले युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मनचले युवक को युवतियां और भीड़ जमकर पीट रही है. बताया जा रहा है कि एक मनचले युवक ने दो युवतियों से छेड़छाड़ की थी, तभी उन दोनों और उनके साथियों ने मिलकर मनचले युवक की जमकर धुनाई शुरू कर दी.
पिटाई के दौरान किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. साथ ही पुलिस को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कैथूनीपोल थाना पुलिस हरकत में आई और उसने मारपीट करने वाले दो लड़कों कमलेश महावर और कृष्णा गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है. मारपीट करने वाले दूसरे लोगों की भी पहचान की जा रही है.