ETV Bharat / city

कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33

मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में हुई नमूनों की जांच के बाद जारी रिपोर्ट में कोटा में 14 नए नमूने कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनके बाद कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हो चुकी है. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटिव कोटा में पहली बार आए हैं. जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

kota news, rajasthan news,  coronavirus news,  कोटा में कोरोना पॉजिटिव, कोटा का कोरोना अपडेट,  कोरोना वायरस से बचाव,  कोटा में लॉकडाउन
14 कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:18 AM IST

कोटा. शहर में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में हुई नमूनों की जांच के बाद जारी रिपोर्ट में 14 नए नमूने कोरोना पॉजिटिव आए है. इनके बाद कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. वहीं इनमें से एक व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हो चुकी है.

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटिव कोटा में पहली बार आए हैं, जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. नए पॉजिटिव आए सभी मरीज मकबरा थाना इलाके के चंद्रघटा और भीमगंजमंडी थाना इलाके के तेल घर निवासी है, जो पहले से ही कोरोना एपी सेंटर बना हुआ है. इस तरह जिले में अब तक 865 नमूनों जांच से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 33 हो गई हैं.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख

शुक्रवार को भी आए थे, दो नए पॉजिटिव

शुक्रवार को 2 पॉजिटिव केस और सामने आए थे. जिले में शुक्रवार को 1,15,320 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें दैनिक घर-घर सर्वें में 661 टीमों ने 10,030 घरों के 46,323 सदस्य, ओपीडी के 5,699 और कंटेंमेंट जोन चन्द्रघटा के 93 टीमों ने 5,680 घरों के 26,829 सदस्य और भीमगंजमण्डी क्षेत्र में 101 टीमों ने 6,853 घरों के 35,132 सदस्य भी शामिल हैं. इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 18,19,937 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है. वहीं 2,923 व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन और 170 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

कोटा. शहर में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में हुई नमूनों की जांच के बाद जारी रिपोर्ट में 14 नए नमूने कोरोना पॉजिटिव आए है. इनके बाद कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. वहीं इनमें से एक व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हो चुकी है.

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटिव कोटा में पहली बार आए हैं, जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. नए पॉजिटिव आए सभी मरीज मकबरा थाना इलाके के चंद्रघटा और भीमगंजमंडी थाना इलाके के तेल घर निवासी है, जो पहले से ही कोरोना एपी सेंटर बना हुआ है. इस तरह जिले में अब तक 865 नमूनों जांच से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 33 हो गई हैं.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख

शुक्रवार को भी आए थे, दो नए पॉजिटिव

शुक्रवार को 2 पॉजिटिव केस और सामने आए थे. जिले में शुक्रवार को 1,15,320 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें दैनिक घर-घर सर्वें में 661 टीमों ने 10,030 घरों के 46,323 सदस्य, ओपीडी के 5,699 और कंटेंमेंट जोन चन्द्रघटा के 93 टीमों ने 5,680 घरों के 26,829 सदस्य और भीमगंजमण्डी क्षेत्र में 101 टीमों ने 6,853 घरों के 35,132 सदस्य भी शामिल हैं. इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 18,19,937 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है. वहीं 2,923 व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन और 170 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.