ETV Bharat / city

NEET UG 2022: प्रश्न पत्र में थी गलती, बोनस अंक या प्रश्न ड्रॉप करने की मांग - wrong question in NEET UG 2022

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 2022 (NEET UG 2022) के पेपर में गलतियां सामने आई हैं. सा​थ ही एक प्रश्न के चारों ऑप्शन में एक ही जवाब प्रिंट हो गया. बोनस अंक देने की मांग की (Demand of bonus marks in NEET UG) गई है. वहीं, प्रश्न को ड्रॉप किए जाने की भी संभावना है. इससे पूर्णांक कम हो जाएंगे.

NEET UG 2022, demand of bonus marks as a question in Physics section claimed to be wrong
प्रश्न पत्र में थी गलती, बोनस अंक की मांग, प्रश्न ड्रॉप होने पर पूर्णांक होंगे कम
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 11:14 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 8:48 AM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की 17 जुलाई को आयोजित देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2022 (NEET UG 2022) में गलतियों की भरमार रही है. परीक्षा में सेंटर पर प्रश्न पत्रों की अदला-बदली के साथ प्रश्न पत्र में भी गलतियां थीं. इस पर स्टूडेंट्स ने बोनस अंक देने की मांग की है.

इसमें फिजिक्स के सेक्शन ए में फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया. यह प्रश्न फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट के मूलभूत सिद्धांतों के विपरीत था और पूरी तरह से गलत (wrong question in NEET UG 2022) था. इसी तरह से केमिस्ट्री के क्वेश्चन में चारों-ऑप्शंस के ग्राफ्स पर 'आइसोथर्मल' शब्द प्रिंट हो गया. प्रश्नों को ड्राप करने या इन बोनस अंक की मांग एक्सपर्ट ने की है. इन पर बोनस अंक घोषित होते हैं, तो सभी विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलेंगे. दूसरी तरफ प्रश्न को ड्रॉप किया जाता है, तो पूर्णांक 720 अंक से कम हो जाएंगे.

पढ़ें: NEET UG 2022 Paper Analysis: चार प्रश्नों पर एक्सपर्ट की आपत्ति, फार्मूला और फैक्ट बेस्ड Questions पर आधारित रहा प्रश्न पत्र

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स विषय के फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट के प्रश्न को ड्रॉप किया जाना तय है, क्योंकि यह प्रश्न सेक्शन ए से संबंधित है. ऐसे में एजेंसी के नए नियमानुसार सभी विद्यार्थियों को इस प्रश्न के लिए 4 अंक आवंटित किए जाएंगे, चाहे उस विद्यार्थी ने इस प्रश्न को अटेंप्ट किया हो या नहीं. इस व्यवस्था से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नुकसान होगा. यदि यह प्रश्न सेक्शन-बी से संबंधित होता, तो सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को 4 अंक आवंटित किए जाते, जिन्होंने इस प्रश्न को अटेंप्ट किया था. शर्मा ने बताया कि केमेस्ट्री के प्रश्न को ड्रॉप किए जाने पर संदेह है. क्योंकि अधिकतर विद्यार्थियों ने अपनी नॉलेज व स्किल के आधार पर इसे ठीक प्रकार से हल भी कर लिया था.

पढ़ें: NEET UG 2022 : स्टूडेंट्स को व्हाइटनर लगी ओएमआर शीट मिली...पेपर भी बदला...पेरेंट्स ने किया हंगामा

उन्होंने कहा कि पेपर में गलतियों से साफ है कि विशेषज्ञों ने इसे बनाने में ध्यान नहीं दिया है. इसकी गुणवत्तापूर्ण जांच व प्रूफ्ररीडिंग ठीक से नहीं होने से स्टूडेंट्स परेशान हुए. इसके अलावा हिंदी विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र बांट दिए गए, तो कहीं विद्यार्थियों को व्हाइटनर लगी हुई ओएमआर शीट वितरित कर दी गई. अंग्रेजी माध्यम का क्वेश्चन पेपर बाइलिंगुअल नहीं होता, इसमें सभी क्वेश्चंस सिर्फ अंग्रेजी में ही होते हैं. जबकि अन्य भाषाओं का क्वेश्चन पेपर संबंधित भाषा व अंग्रेजी में बाइलिंगुअल होता है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की 17 जुलाई को आयोजित देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2022 (NEET UG 2022) में गलतियों की भरमार रही है. परीक्षा में सेंटर पर प्रश्न पत्रों की अदला-बदली के साथ प्रश्न पत्र में भी गलतियां थीं. इस पर स्टूडेंट्स ने बोनस अंक देने की मांग की है.

इसमें फिजिक्स के सेक्शन ए में फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया. यह प्रश्न फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट के मूलभूत सिद्धांतों के विपरीत था और पूरी तरह से गलत (wrong question in NEET UG 2022) था. इसी तरह से केमिस्ट्री के क्वेश्चन में चारों-ऑप्शंस के ग्राफ्स पर 'आइसोथर्मल' शब्द प्रिंट हो गया. प्रश्नों को ड्राप करने या इन बोनस अंक की मांग एक्सपर्ट ने की है. इन पर बोनस अंक घोषित होते हैं, तो सभी विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलेंगे. दूसरी तरफ प्रश्न को ड्रॉप किया जाता है, तो पूर्णांक 720 अंक से कम हो जाएंगे.

पढ़ें: NEET UG 2022 Paper Analysis: चार प्रश्नों पर एक्सपर्ट की आपत्ति, फार्मूला और फैक्ट बेस्ड Questions पर आधारित रहा प्रश्न पत्र

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स विषय के फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट के प्रश्न को ड्रॉप किया जाना तय है, क्योंकि यह प्रश्न सेक्शन ए से संबंधित है. ऐसे में एजेंसी के नए नियमानुसार सभी विद्यार्थियों को इस प्रश्न के लिए 4 अंक आवंटित किए जाएंगे, चाहे उस विद्यार्थी ने इस प्रश्न को अटेंप्ट किया हो या नहीं. इस व्यवस्था से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नुकसान होगा. यदि यह प्रश्न सेक्शन-बी से संबंधित होता, तो सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को 4 अंक आवंटित किए जाते, जिन्होंने इस प्रश्न को अटेंप्ट किया था. शर्मा ने बताया कि केमेस्ट्री के प्रश्न को ड्रॉप किए जाने पर संदेह है. क्योंकि अधिकतर विद्यार्थियों ने अपनी नॉलेज व स्किल के आधार पर इसे ठीक प्रकार से हल भी कर लिया था.

पढ़ें: NEET UG 2022 : स्टूडेंट्स को व्हाइटनर लगी ओएमआर शीट मिली...पेपर भी बदला...पेरेंट्स ने किया हंगामा

उन्होंने कहा कि पेपर में गलतियों से साफ है कि विशेषज्ञों ने इसे बनाने में ध्यान नहीं दिया है. इसकी गुणवत्तापूर्ण जांच व प्रूफ्ररीडिंग ठीक से नहीं होने से स्टूडेंट्स परेशान हुए. इसके अलावा हिंदी विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र बांट दिए गए, तो कहीं विद्यार्थियों को व्हाइटनर लगी हुई ओएमआर शीट वितरित कर दी गई. अंग्रेजी माध्यम का क्वेश्चन पेपर बाइलिंगुअल नहीं होता, इसमें सभी क्वेश्चंस सिर्फ अंग्रेजी में ही होते हैं. जबकि अन्य भाषाओं का क्वेश्चन पेपर संबंधित भाषा व अंग्रेजी में बाइलिंगुअल होता है.

Last Updated : Jul 20, 2022, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.