कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एमबीबीएस - बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के चौथे व अंतिम-राउंड (NEET UG 2021 Last Round of Central Counselling) स्ट्रे-वेकेंसी राउंड की सीट मैट्रिक्स आज जारी की है. इसमें खाली सीटों की जानकारी दी गई है. इन सीटों के आधार पर ही एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले योग्य उम्मीदवारों की उम्मीद एक बार फिर बढ़ी है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वेकेंट सीट मैट्रिक्स के अनुसार एम्स, जिप्मेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व डीम्ड यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग की कुल 982 सीटें रिक्त हैं.
इनमें देश के 16 एम्स संस्थानों में 47 एमबीबीएस सीटें (NEET UG 2021) उपलब्ध हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 15 सीटें एम्स मदुरई व 6 पटना में उपलब्ध हैं. जिप्मेर कराईकल में भी 18 एमबीबीएस सीटें है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में महज एक एमबीबीएस खाली है. स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए नए रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग का कोई प्रावधान नहीं होता है. स्ट्रे वेकेंसी राउंड में मापअप राउंड के रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग को ही कैरी फॉरवर्ड किया जाता है. स्ट्रे वेकेंसी राउंड के सीट आवंटन का परिणाम सोमवार 4 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. रिपोर्टिंग व जॉइनिंग विद्यार्थियों को 5 से 9 अप्रैल तक का समय दिया गया है.
देशभर के 16 एम्स में उपलब्ध एमबीबीएस सीट की स्थिति : जनरल- 14, ओबीसी एनसीएल-10, ईडब्ल्यूएस-शून्य, एससी कैटेगरी-9, एसटी कैटेगरी-2, जनरल पीडब्ल्यूडी -6, ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी-1, ओबीसी पीडब्ल्यूडी-3, एससी पीडब्ल्यूडी-1, एसटी पीडब्ल्यूडी-1