ETV Bharat / city

कोटा में बोले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कहा- INS विक्रांत ने कई देशों को हिला दिया है

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:15 PM IST

कोटा में रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रक्षा मिडिल स्मॉल स्केल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन (National Defence MSME Conclave) किया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आईएनएस विक्रांत ने कई देशों को हिला दिया है.

Middle Small Scale Industry Conclave
Ajay Bhatt Reached in Kota

कोटा. रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रक्षा मिडिल स्मॉल स्केल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एवं प्रदर्शनी का आयोजन कोटा में किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोटा पहुंचे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हैं. उन्होंने यहां पर कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र को रक्षा राज्य मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि विदेशों में भारत को सपेरों और बाबाओं का देश माना जाता था. लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही गरीब नागरिकों का भी विदेशों में वेलकम हो रहा है.

अजय भट्ट ने कहा कि साल 2014-15 में जहां पर रक्षा बजट ढाई लाख करोड़ रुपए था तो वहीं यह साल 2021-22 में बढ़कर सवा पांच करोड़ हो गया है. सिपरी के एक सर्वे में आया है कि भारत रक्षा उत्पादों में लगातार जबरदस्त एक्सपोर्ट कर रहा है. भारत ने पहले ही इतिहास रचा है. पहले फ्रांस को पछाड़ कर छठवीं आर्थिक शक्ति बना था. इसके बाद 200 साल गुलाम रखने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ पांचवीं आर्थिक शक्ति बना है. आज देश में सीमा, वैज्ञानिक और किसान सुरक्षित हैं.

पढ़ें: राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बहादुर कैडेट्स को करेंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि हाल ही में आए आईएनएस विक्रांत ने दुनिया को हिला दिया है. उन्होंने बताया कि आईएनएस विक्रांत में एक साथ 20 फाइटर प्लेन रहेंगे और इसमें एयरस्ट्रिप होगी. करीब 1500 से 2000 जवान और सैनिक रह सकेंगे. आईएनएस विक्रांत में लड़कियों की भी तैनाती भी की गई है.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी ने ही रक्षा आयात को कम करने का प्रयास किया है. जिसमें बाहर से चीजे नहीं मांगनी पड़ रही है. पहले हम बंदूक की गोली और बारूद भी बाहर से लाते रहे हैं. अब इसमें हम आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं. हमने रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को डी-सेंट्रलाइज कर दिया है. इसी के चलते करोड़ों का सामान आज एक्सपोर्ट हो रहा है. उन्होंने बिना देश का नाम लिए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल को भी विदेशों में मांगा जा रहा है. यह सब नए विजन के बाद ही शुरू हुआ है.

कोटा. रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रक्षा मिडिल स्मॉल स्केल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एवं प्रदर्शनी का आयोजन कोटा में किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोटा पहुंचे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हैं. उन्होंने यहां पर कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र को रक्षा राज्य मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि विदेशों में भारत को सपेरों और बाबाओं का देश माना जाता था. लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही गरीब नागरिकों का भी विदेशों में वेलकम हो रहा है.

अजय भट्ट ने कहा कि साल 2014-15 में जहां पर रक्षा बजट ढाई लाख करोड़ रुपए था तो वहीं यह साल 2021-22 में बढ़कर सवा पांच करोड़ हो गया है. सिपरी के एक सर्वे में आया है कि भारत रक्षा उत्पादों में लगातार जबरदस्त एक्सपोर्ट कर रहा है. भारत ने पहले ही इतिहास रचा है. पहले फ्रांस को पछाड़ कर छठवीं आर्थिक शक्ति बना था. इसके बाद 200 साल गुलाम रखने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ पांचवीं आर्थिक शक्ति बना है. आज देश में सीमा, वैज्ञानिक और किसान सुरक्षित हैं.

पढ़ें: राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बहादुर कैडेट्स को करेंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि हाल ही में आए आईएनएस विक्रांत ने दुनिया को हिला दिया है. उन्होंने बताया कि आईएनएस विक्रांत में एक साथ 20 फाइटर प्लेन रहेंगे और इसमें एयरस्ट्रिप होगी. करीब 1500 से 2000 जवान और सैनिक रह सकेंगे. आईएनएस विक्रांत में लड़कियों की भी तैनाती भी की गई है.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी ने ही रक्षा आयात को कम करने का प्रयास किया है. जिसमें बाहर से चीजे नहीं मांगनी पड़ रही है. पहले हम बंदूक की गोली और बारूद भी बाहर से लाते रहे हैं. अब इसमें हम आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं. हमने रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को डी-सेंट्रलाइज कर दिया है. इसी के चलते करोड़ों का सामान आज एक्सपोर्ट हो रहा है. उन्होंने बिना देश का नाम लिए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल को भी विदेशों में मांगा जा रहा है. यह सब नए विजन के बाद ही शुरू हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.