रामगंजमंडी (कोटा). विधायक मदन दिलावर ने सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार और कोटा जिला प्रसाशन को आड़े हाथों लेते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में विधायक ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिला कलेक्टर कोटा, विकास अधिकारी रामगंजमंडी आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भूखे लोगों के साथ राजनीति कर रहे हैं, कृपया भूखे और मरते हुए लोगों के साथ राजनीति न करें, उनको झूठ बोलने के लिए मजबूर न करें, उनको परेशान न करें, ऐसी मुझे जानकारी मिली है.
विधायक का आगे कहना है कि प्रदेश के कई जिलों और पंचायत समितियों में यही हाल है. वहां मजदूरों को मनरेगा में काम पाने के लिए झूठ बोलना पड़ रहा है. वे पूछते हैं कि क्या आपने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया. अगर आपने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है तो हम मनरेगा का काम देंगे, अन्यथा नहीं देंगे. इसलिए मजदूरों को भी झूठ बोलने को मजबूर होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः रामगंजमंडी: 56 मजदूरों को दो बसों से कोटा के लिए किया रवाना, स्पेशल ट्रेन से जाएंगे छत्तीसगढ़
विधायक ने कहा कि काम पाने के लिए ऐसी घटना रामगंजमंडी पंचायत समिति के मजदूर ने हिरिया खेड़ी गांव से मुझे पत्र लिखकर बताया है. पत्र में मजदूर ने कहा है कि हमें मनरेगा में इसलिए काम नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि हमने कांग्रेस को वोट नहीं दिया. समस्त राजस्थान में भूखे मरते लोगों पर सरकार राजनीति कर रही है. इस प्रकार से कांग्रेस लोग जिंदे लोगों को नोच रहे हैं, जैसे गिद्ध जानवरों को नोचता हैं. इस प्रकार कांग्रेस मजदूर लोगों को नोच-नोच कर खा रही है और मजबूर किया जा रहा है कि कांग्रेस को वोट दिया हो तो ही मनरेगा में काम मिलेगा.
दिलावर ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी कुछ भी हो राजनीति करो आप, लोगों को लूटो, लेकिन गरीब तबके के लोगों को इस प्रकार की राजनीति न करो. मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि इस मामले में कार्रवाई करे और जिला कलेक्टर से जांच करवाए. साथ ही मेरा निवेदन है कि सरकार और प्रशासन के लोग इस प्रकार से राजनीति ने करें.