कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पांच दिवसीय कोटा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार को अपने आवास में जनसुनवाई कर लोगों के हालचाल जानी. मीडिया से रूबरू होते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि कोटा को वापस से शिक्षा नगरी के रूप में उभारने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोचिंग संस्थाओं के चालू करने की बात पर कहा कि कोटा शिक्षा नगरी है और वापस स्टूडेंट्स को बुलाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकार इस पर गाइडलाइन जारी करने वाली है, जिससे कोचिंग संस्थान वापस शुरू हो सके. बिरला ने बताया कि स्टूडेंट्स और पेरेंट्स का विश्वास जीता है, कोटा को वापस शिक्षा नगरी के रूप में उभारने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
कोटा फिर से बनेगा कोचिंग हब
ओम बिरला ने कहा कि स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स का विश्वास जीता है कि कोटा शिक्षा नगरी है. उन्होंने कहा कि कोटा में पूरे भारत के बच्चे पढ़ने आते हैं. बिरला ने कहा कि जल्दी ही कोटा कोचिंग हब बनेगा. इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, साथ ही कोटा में कोचिंग संस्थाएं पहले जैसे सुचारू होगी.
वहीं, जनसुनवाई में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कई संस्थाओं ने ज्ञापन भी दिए. साथ ही कई लोगों ने मुलाकात कर उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस पर बिरला ने तुरंत अधिकारियों को सूचना कर समस्याओं का समाधान के लिए निर्देश दिए.