कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. वह दिवाली के अवसर पर मुख्य बाजारों में गए. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और आमजन से दिवाली की बधाई ली और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान सैकड़ों जगह पर ओम बिरला का स्वागत भी लोगों ने किया. व्यापार संघ ने साफा पहना व शॉल ओढ़ाकर बिरला का स्वागत किया. बता दें कि उनके सम्मान में कई जगह पर आतिशबाजी भी की गई.
वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा के पुराने शहर इलाके में चौथ माता बाजार, घंटाघर, बजाजखाना, बर्तन बाजार, बख्शपुरी कुंड की गली होते हुए पुरानी धानमंडी तक राहगीरों और स्थानीय निवासियों को दीपावली की शुभकामना दी. उन्होंने चौथ माता मंदिर में दर्शन भी किया.
बता दें कि बिरला ने इस दौरान ईटीवी भारत से कहा कि दीपावाली का यह पर्व सब के जीवन में खुशियां लेकर आए, समृद्धि और उल्लास उनके जीवन में बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि हम सब की यही कोशिश रहनी चाहिए कि दिवाली पर हर घर में दिया जले और समाज के सभी लोगों में समृद्धि आए.
पढ़ें- कोटाः घर में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक हीरालाल नागर, जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंजबिहारी गौतम, भाजपा जिला महामंत्री अरविंद सिसोदिया और विशाल शर्मा सहित कई लोग शामिल थे. इससे पहले ओम बिरला ने शनिवार को अपने घर पर रहकर ही आमजनों और शहर के गणमान्य लोगों से मुलाकात की. बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार से सात दिवसीय कोटा दौरे पर हैं.