कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन केशवपुरा फ्लाईओवर पर क्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना मिलने पर महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
बताया जा रहा है कि निर्माणधीन केशवपुरा फ्लाईओवर पर काम चल रहा था. इस दौरान प्लाईवुड पर पैदल चल रहा मजदूर वहां से गुजर रही क्रेन की चपेट में आ गया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. थाना अधिकारी राजेन्द्र कमांडो ने बताया कि मृतक राम भलोट मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला था. जो काफी समय से फर्म के साथ काम कर रहा था. शनिवार को फ्लाईओवर के ऊपर अचानक हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
थानेदार ने बताया कि पहली नजर में यह एक्सीडेंट का मामला लग रहा है. यहां काम कर रहे ठेकेदार और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है. अगर जांच में लापरवाही की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.