ETV Bharat / city

SPECIAL : कोटा पुलिस ने 20 दिन में की 8000 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई...डेढ़ हजार से ज्यादा वाहन जब्त, ढूंढने में लग रहे 2 घंटे

पुलिस ने 17 अप्रैल से अब तक 20 दिनों में करीब 8000 वाहनों पर कार्रवाई की है. 1500 से ज्यादा वाहन जब्त हैं. पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के ट्रैफिक ऑफिस में वाहन छुड़ाने आ रहे लोगों को अपना व्हीकल ढूंढने में दो घंटे तक लग रहे हैं.

Kota epidemic red alert public discipline fortnight
कोटा ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई
author img

By

Published : May 7, 2021, 7:54 PM IST

कोटा. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस परिसर वाहनों से खचाखच भर गया है. लोगों को अपने वाहन तलाशने में घंटों खपना पड़ रहा है.

कोटा ट्रैफिक पुलिस ने जमकर काटे चालान

यातायात पुलिस के उपाधीक्षक कालूराम वर्मा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की है. वर्मा का कहना है कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर पुलिस को जो गाइडलाइन दी गई है उसकी पालना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. लोग जरूर काम का बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे हैं. लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थे.

नियम तोड़ने वालों पर ही कार्रवाई

पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि लापरवाह लोगों के कारण ही संक्रमण फैल रहा है. जिन वाहनों को जब्त किया है उन्हें जुर्माना जमा करने के बाद छोड़ा जा रहा है. पुलिस ने 1500 से ज्यादा वाहन जब्त किए हैं. 6000 से ज्यादा का चालान बनाया गया है और 30 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.

पढ़ें- SPECIAL : महामारी की दूसरी 'वेव' में भामाशाह 'लापता'...चुनावी समय तो खूब बंटा था राशन

लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप

वाहन को छुड़ाने के लिए पहुंचे कुंज बिहारी गौतम का कहना है कि काफी समय से वाहनों को खोज रहे हैं, गर्मी भी बहुत है. इसके बावजूद वाहन नहीं मिल रहा है. मेरे घर में शादी थी इसी के लिए मैं घर से बाहर निकला था. वाहनों को थाने के अनुसार जमा करना चाहिए था. ताकि मिलने में आसानी हो सके.

Kota epidemic red alert public discipline fortnight
ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गाड़ियां

इशहाक अली ने कहा कि उसके पिताजी सब्जी लेने के लिए घर से बाहर गए थे. उनके पैरालाइसिस है, लेकिन पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया. जुर्माना भी 1500 रुपए दिया है. बोरखेड़ा थाना इलाके के निवासी मोहित ने कहा कि वह अपनी पत्नी अस्पताल दिखाने जा रहा था. पत्नी गर्भवती है, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी.

Kota epidemic red alert public discipline fortnight
वाहन छुड़ाने भटक रहे ऑनर

दो माह में 20 हजार लोगों पर कार्रवाई

अप्रैल और मई महीने में कोटा शहर पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले करीब 20000 लोगों को कानून तोड़ते हुए पकड़ा. यह वह लोग हैं जो कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बाजारों में थे. ऐसे लोगों पर शहर के अलग-अलग स्थानों की टीम ने कार्रवाई की. इन लोगों से पुलिस ने करीब 80 लाख का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले 1900 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की. इनमें 200 दुकानदारों भी शामिल हैं. 17000 लोगों पर 2 गज दूरी नियम के अनुसार कार्रवाई की गई.

Kota epidemic red alert public discipline fortnight
इतने वाहन जब्त, अब रखने की जगह नहीं

बीते साल मई में सरकार ने कोविड-19 के नियम तोड़ने पर चालान बनाने की शुरुआत की थी. मई 2020 से पुलिस ने चालान बनाना शुरू किया. इसके तहत 52 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई. लेकिन इस साल अप्रैल-मई माह में ही 20 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

कोटा. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस परिसर वाहनों से खचाखच भर गया है. लोगों को अपने वाहन तलाशने में घंटों खपना पड़ रहा है.

कोटा ट्रैफिक पुलिस ने जमकर काटे चालान

यातायात पुलिस के उपाधीक्षक कालूराम वर्मा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की है. वर्मा का कहना है कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर पुलिस को जो गाइडलाइन दी गई है उसकी पालना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. लोग जरूर काम का बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे हैं. लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थे.

नियम तोड़ने वालों पर ही कार्रवाई

पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि लापरवाह लोगों के कारण ही संक्रमण फैल रहा है. जिन वाहनों को जब्त किया है उन्हें जुर्माना जमा करने के बाद छोड़ा जा रहा है. पुलिस ने 1500 से ज्यादा वाहन जब्त किए हैं. 6000 से ज्यादा का चालान बनाया गया है और 30 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.

पढ़ें- SPECIAL : महामारी की दूसरी 'वेव' में भामाशाह 'लापता'...चुनावी समय तो खूब बंटा था राशन

लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप

वाहन को छुड़ाने के लिए पहुंचे कुंज बिहारी गौतम का कहना है कि काफी समय से वाहनों को खोज रहे हैं, गर्मी भी बहुत है. इसके बावजूद वाहन नहीं मिल रहा है. मेरे घर में शादी थी इसी के लिए मैं घर से बाहर निकला था. वाहनों को थाने के अनुसार जमा करना चाहिए था. ताकि मिलने में आसानी हो सके.

Kota epidemic red alert public discipline fortnight
ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गाड़ियां

इशहाक अली ने कहा कि उसके पिताजी सब्जी लेने के लिए घर से बाहर गए थे. उनके पैरालाइसिस है, लेकिन पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया. जुर्माना भी 1500 रुपए दिया है. बोरखेड़ा थाना इलाके के निवासी मोहित ने कहा कि वह अपनी पत्नी अस्पताल दिखाने जा रहा था. पत्नी गर्भवती है, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी.

Kota epidemic red alert public discipline fortnight
वाहन छुड़ाने भटक रहे ऑनर

दो माह में 20 हजार लोगों पर कार्रवाई

अप्रैल और मई महीने में कोटा शहर पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले करीब 20000 लोगों को कानून तोड़ते हुए पकड़ा. यह वह लोग हैं जो कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बाजारों में थे. ऐसे लोगों पर शहर के अलग-अलग स्थानों की टीम ने कार्रवाई की. इन लोगों से पुलिस ने करीब 80 लाख का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले 1900 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की. इनमें 200 दुकानदारों भी शामिल हैं. 17000 लोगों पर 2 गज दूरी नियम के अनुसार कार्रवाई की गई.

Kota epidemic red alert public discipline fortnight
इतने वाहन जब्त, अब रखने की जगह नहीं

बीते साल मई में सरकार ने कोविड-19 के नियम तोड़ने पर चालान बनाने की शुरुआत की थी. मई 2020 से पुलिस ने चालान बनाना शुरू किया. इसके तहत 52 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई. लेकिन इस साल अप्रैल-मई माह में ही 20 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.