कोटा. शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके से 11वीं की छात्रा को फेसबुक पर दोस्ती करके ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में आरोपी के कब्जे से बालिका को झुंझुनू के नवलगढ़ से दस्तयाब किया है. इसके साथ ही आरोपी और उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार मूलतः हरियाणा की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा कोटा में रहकर 11वीं की पढ़ाई कर रही है. यहां पर वह अपने जीजा के साथ रहती है और कोचिंग भी कर रही है. उसकी दोस्ती फेसबुक पर झुंझुनू के नवलगढ़ निवासी संदीप चौधरी से हुई इसके बाद दोनों का प्रेम परवान चढ़ गया. संदीप ने फेसबुक के जरिए ही उसे अपने साथ ले जाने की योजना बनाई और वह कार लेकर 11 जनवरी को अपने साथी के साथ कोटा पहुंच गया. यहां से वह बालिका को लेकर झुंझुनू से नवलगढ़ पहुंच गया. जहां पर उसने बालिका को अपने साथ ही रखा. साथ ही उसके साथ 15 दिन तक दुष्कर्म भी किया. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें- दलित महिला से गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इसकी पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि बालिका के साथ फेसबुक पर ही दोस्ती संदीप चौधरी ने की है. साथ ही बालिका के नाबालिग होने के बावजूद भी उसको विवाह के लिए तैयार कर लिया. इसके आरोपी संदीप चौधरी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कार मालिक और कार लेकर कोटा आए सतवीर को भी गिरफ्तार किया है. सतवीर ने ही बालिका और संदीप को छिपाने में सहयोग किया था.