कोटा. पिछले 16 सालों से सावन के महीने में श्री सोमेश्वर सेवा समिति भीतरिया कुंड द्वारा कावड़ यात्रा आयोजित की जा रही है. कावड़ यात्रा रविवार को रंगबाड़ी बालाजी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भीतरिया कुंड पहुंची. जहां पर सोमेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया.
पढ़े- जोरदार बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, लोगों को मिली राहत
सोमेश्वर सेवा समिति के आयोजक श्याम सुंदर शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कांवड़ यात्रा पिछले 16 सालों से आयोजित की जा रही है. रंगबाड़ी बालाजी धाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करीब 200 कावड़ियों द्वारा जल भरकर कोटा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई भीतरिया कुंड स्थित पंचमुखी सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया गया. इस पश्चात कावड़ियों को प्रसाद वितरित किया गया.
रामगंजमंडी विधायक ने भी रास्ते में कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं इस मौके पर उन्होंने बताया कि कावड़ यात्री बहुत दूर दूर से आकर कावड़ उठा कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते है.भीतरिया कुंड पहुचने के बाद कावड़ियों का समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया. ततपश्चात कावड़ियों ने पंचमुखी सोमेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर देश हित मे खुशहाली की कामना की.